Tragic Accident on NH 81 Sand-Laden Truck Kills Biker in Katihar तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर हुई मौत, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsTragic Accident on NH 81 Sand-Laden Truck Kills Biker in Katihar

तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर हुई मौत

तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर हुई मौत तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर हुई मौततेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को कुचला,

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 9 April 2025 03:58 AM
share Share
Follow Us on
तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर हुई मौत

कटिहार। मुफस्सिल थानाक्षेत्र अंतर्गत कटिहार-गेड़ाबाड़ी एनएच 81 हाजीपुर-ह्दयगंज के सीमा पर मंगलवार दिन के 11 बजे के करीब बालू लदा हाइवा ने बाइक सवार को सामने से कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार उत्पल घोष (35) की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं प्रशासन ने आनन फानन में उसके शव को उठाकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसको लेकर मृतक के परिजन और स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए। आक्रोशित लोगों ने ह्दयगंज के समीप टायर जलाकर जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए एनएच 81 को जाम कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही सहायक थाना और मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने में जुट गयी। मगर आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि जब मौके पर ही मौत हो गयी थी तो आखिरकार उसके शव को उठाकर अस्पताल भेजने की इतनी जल्दबाजी क्यों दिखाया गया। स्थानीय लोग शव की मांग को लेकर सड़क पर आगजनी और विरोध प्रदर्शन करते रहे। इधर ढाई घंटे के बाद पुलिस प्रशासन ने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया।

मिरचाईबाड़ी में मिठाई की दुकान चलाता था उत्पल

घटना स्थल और अस्पताल में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। तेजा टोला का रहने वाला उत्पल मिरचाईबाड़ी हनुमान मंदिर के समीप मिठाई की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। इधर कुछ दिन पहले ही वह गेड़ाबाड़ी में जमीन लिया था। मंगलवार की सुबह दुकान खोलकर वह कर्मियों को यह कहकर निकला था कि वह गेड़ाबाड़ी से जमीन देखकर आ रहा है। इसी बीच हाजीपुर के समीप हाईवा ने सामने से टक्कर मार दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उत्पल एक ट्रक के पीछे चल रहा था। साइड मिलने पर वह तेजी से निकलने की कोशिश कर रहा था। इसी बीच सामने से बालू लदा तेज हाइवा ने सीधे टक्कर मार दी। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।

हाजीपुर से ह्दयगंज तक ब्रेकर लगाने की मांग

आक्रोशित लोगों ने परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की है। लोगों ने कहा कि हाजीपुर से ह्दयगंज तक भारी वाहन काफी तेज रफ्तार से चलता है। बेरोक टोक चलने वाला भारी वाहनों की गति पर लगाम लगे। यह हाल कमोबेश दिन-रात एक समान रहता है। ह्दयगंज के समीप निगम के द्वारा पासिंग टिकट की वजह से भी कई गाड़ी चालक तेजी से निकलने की कोशिश करते है। तो हादसा होने का खतरा बना रहता है।

मुफस्सिल थानाध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि हादसा को अंजाम देने वाले हाईवे ट्रक के चालक गिरफ्तार कर लिया गया है वही ट्रक को जप्त भी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान बांका जिले के जयपुर थाना क्षेत्र के जनकपुर निवासी पवन कुमार यादव के रूप में की गई है। आरोपी चालक के खिलाफ सड़क हादसा का केस दर्ज कर मेडिकल जांच करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दी जाएगी। वहीं शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।