कुत्ते हैं लोग, भौंकेंगे!; अपने और गोविंदा के तलाक की खबर सुन भड़कीं सुनीता आहूजा
- Sunita Govinda Ahuja Divorce: गोविंदा और अपने तलाक के रूमर्स पर सुनीता आहूजा ने रिएक्ट किया है।

गोविंदा और सुनीता आहूजा शादी के 38 साल बाद तलाक लेने वाले हैं। कुछ दिन पहले रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया था। गोविंदा के वकील ललित बिंदल ने भी इस बात की पुष्टि की थी। वकील ने कहा था कि सुनीता ने तलाक के लिए अर्जी दी थी, लेकिन बाद में अर्जी वापस ले ली। वहीं अब खुद सुनीता ने इस पर रिएक्ट किया है।
सुनीता ने एबीपी को दिए इंटरव्यू में अपने और गोविंदा के रिश्ते के बारे में की जा रही बातों पर रिएक्ट करते हुए बोला, “पॉजिटिव है या नेगेटिव है। पॉजिटिव है मुझे पता है। मैं सोचती हूं, कुत्ते हैं लोग, भौंकेंगे। जब तक आप मेरे या गोविंदा के मुंह से कुछ न सुन लो, तब तक आप यह मत सोचो कि क्या है क्या नहीं है।"
याद दिला दें, गोविंदा के वकील ने फरवरी में इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि सुनीता ने छह महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी, लेकिन बाद में मामला सुलझ गया था। उन्होंने कहा था, "हम नए साल के दौरान नेपाल भी गए थे और पशुपतिनाथ मंदिर में साथ में पूजा भी की थी। अब उनके बीच सब कुछ ठीक है। कपल्स के बीच ऐसी चीजें होती रहती हैं, लेकिन वे मजबूत हैं और हमेशा साथ रहेंगे।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।