Haldwani Campaign Leads to Construction of High-Tech Toilets at DC Chowk डीसी चौराहे पर बनेंगे दो हाईटेक शौचालय, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsHaldwani Campaign Leads to Construction of High-Tech Toilets at DC Chowk

डीसी चौराहे पर बनेंगे दो हाईटेक शौचालय

हल्द्वानी में ‘हिन्दुस्तान के बोले हल्द्वानी’ अभियान का सकारात्मक असर हुआ है। डीसी चौराहे पर जल्द ही दो हाईटेक शौचालय का निर्माण होगा। नगर निगम ने स्थान का निरीक्षण कर जगह चिह्नित की है। स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 8 April 2025 07:48 PM
share Share
Follow Us on
डीसी चौराहे पर बनेंगे दो हाईटेक शौचालय

हल्द्वानी, संवाददाता। ‘हिन्दुस्तान के बोले हल्द्वानी अभियान का एक और बड़ा असर हुआ है। जरूरी सुविधाओं के लिए तरस रहे डीसी चौराहे पर जल्द ही दो हाईटेक शौचालय का निर्माण किया जाएगा। नगर निगम की टीम ने मंगलवार को क्षेत्र का निरीक्षण कर शौचालय निर्माण के लिए जगह चिह्नित कर ली हैं। यहां महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय बनेंगे। इस बड़ी समस्या का समाधान होने पर स्थानीय कारोबारियों के साथ की यहां काम करने वाले लोगों ने ‘हिन्दुस्तान का आभार जताया है। हल्द्वानी का हार्ट कहे जाने वाले दुर्गा सिटी सेंटर चौराहे पर ही लोगों के लिए जरूरी सुविधाएं नहीं हैं। पांच मार्गों को जोड़ने वाले इस डीसी चौराहे के पास ही बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल के साथ ही अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान है। इसके साथ ही चौराहे के नजदीक नगर निगम की 22 दुकानों के साथ ही सैकड़ों निजी दुकानें संचालित होती हैं। व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के साथ ही दुकानों में हजारों लोग काम करते हैं। वहीं अपने जरूरी काम के लिए लोगों की दिनभर यहां आवाजाही बनी रहती है। मांग के बाद भी यहां सार्वजनिक शौचालय नहीं बनने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने से चारों ओर कूड़े के ढेर जमा रहने से बीमारियों का खतरा बना रहता है। निगम के अधिकारियों के साथ ही सीएम पोर्टल पर शिकायत करने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई थी। आपके प्रिय अखबार ‘हिन्दुस्तान ने मंगलवार के अंक में बोले हल्द्वानी अभियान के तहत यहां की समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसका संज्ञान लेकर नगर निगम की टीम ने मंगलवार सुबह ही डीसी चौराहे में सफाई अभियान चलवाया। इसके साथ ही एक टीम शौचालय के निर्माण के लिए जगह चिह्नित करने पहुंची। इस दौरान चौराहे पर मौजूद निगम की दो जमीनों पर शौचालय निर्माण करने का निर्णय लिया गया। अब जल्द ही लोगों की समस्या का समाधान हो जाएगा। निरीक्षण करने वाली टीम में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सहायक अभियंता नवल नौटियाल, सफाई निरीक्षक चतर सिंह, पार्षद रवि वाल्मीकि सहित निगम के कार्मिक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।