Policy Making Boot Camp Organized at Uttaranchal University Law College लॉ के छात्रों ने सीखे नीति निर्माण के गुर, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsPolicy Making Boot Camp Organized at Uttaranchal University Law College

लॉ के छात्रों ने सीखे नीति निर्माण के गुर

उत्तरांचल विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज में पॉलिसी मेकिंग बूट कैंप का आयोजन किया गया। छात्रों ने नीति निर्माण की प्रक्रिया सीखी। कार्यक्रम में डा. प्रदीप मेहता, डा. धर्मबुद्धि और डा. राजेश बहुगुणा ने भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 8 April 2025 07:48 PM
share Share
Follow Us on
लॉ के छात्रों ने सीखे नीति निर्माण के गुर

उत्तरांचल विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज में मंगलवार को उत्तराखंड राज्य सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी एण्ड गुड गर्वनेंश व संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की ओर से पॉलिसी मेकिंग बूट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें लॉ के छात्रों ने नीति निर्माण के बारे में सीखा। कार्यक्रम का शुभारंभर संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के उत्तराखण्ड प्रमुख डा. प्रदीप मेहता,विवि के कुलपति डा. धर्मबुद्धि कालेज के डीन डा. राजेश बहुगुणा ने किया। कार्यक्रम के पहले सत्र में सीपीपीजीजी के विशेषज्ञों देवेश गुप्ता, मेघा गोयल व शैरन जेकब ने नीति निर्माण की प्रक्रिया पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई। उन्होंने समस्या की जड़ों की पहचान, शोध के माध्यम से नीतियों का प्रारूप तैयार करना एवं समाज की सहभागिता के माध्यम से इन्हे क्रियान्वित करने के गुर सिखाए।

डा. मेहता ने सतत विकास की दिशा में युवाओं और नागरिक समाज की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम में वैश्विक निर्माण में किस प्रकार योगदान करता है एवं विभिन्न मंत्रालयों को योजनाओं के क्रियान्वयन में सहायता प्रदान करता है। प्रो. धर्मबुद्धि ने कहा कि युवाओं को केवल भविष्य का नेतृत्वकर्ता नहीं, बल्कि वर्तमान में भी परिवर्तन के वाहक के रूप में देखा जाना चाहिए। उन्होंने युवाओं से सतत् विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सक्रिय भागीदारी का आग्रह किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।