अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार नाजुक
Gangapar News - मांडा में एक युवक की बाइक को अनियंत्रित कार ने टक्कर मारी, जिससे उसे गंभीर चोट आई। युवक 25 वर्षीय सूर्यलाल आदिवासी घर से खरीदारी करके लौट रहा था। उसे प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी मांडा से एसआरएन...
मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। बच्चों के लिए किताब, कापी और घर गृहस्थी का सामान खरीदकर घर लौट रहे युवक की बाइक में अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार को गंभीर चोट आई है। उसे सीएचसी मांडा से एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
मांडा थाना क्षेत्र के परसीधी गांव निवासी 25 वर्षीय सूर्यलाल आदिवासी पुत्र मंगरू लाल आदिवासी घर से हाटा बाजार मंगलवार शाम खरीदारी के लिए गया था। वहां से पत्नी के लिए कपड़े और दो बेटियों के लिए किताब, कापी खरीदने गया था। सामान खरीदकर घर लौटते वक्त हाटा दोहथा के मध्य उसकी खुर्द गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित कार ने युवक की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। काफी दूर तक बाइक घिसटती रही। घटना में घायल युवक को राहगीर मांडा सीएचसी ले गए। सीएचसी की सूचना पर पुलिस भी पहुंची। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से एसआरएन अस्पताल प्रयागराज भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।