बाबा साहेब के सम्मान में निकाली गई पदयात्रा
शुक्रवार को केबी कॉलेज बेरमो ने डॉ भीमराम अम्बेडकर के सम्मान में एक पदयात्रा निकाली। यह कार्यक्रम प्राचार्य लक्ष्मी नारायण के संरक्षण में हुआ, जिसमें विभिन्न शिक्षकों और एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग...
कथारा, प्रतिनिधि। शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से प्राचार्य लक्ष्मी नारायण के संरक्षण और कार्यक्रम पदाधिकारी डा प्रभाकर कुमार के नेतृत्व में केबी कॉलेज बेरमो के द्वारा डॉ भीमराम अम्बेडकर के सम्मान में पदयात्रा निकाली गई। शुरुआत वाशरी रोड कथारा स्थित आंबेडकर स्मारक पर माल्यार्पण से की गई। प्राचार्य ने कहा आज भी करोड़ों लोग बाबा साहेब को अपना आर्दश मानते हैं और उनके बतलाए गए मार्ग का अनुसरण करते हैं। डा अरुण कुमार रॉय महतो ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला। पदयात्रा में डा मेघ नारायण, डा शशि कुमार, प्रो पीपी कुशवाहा, रविंद्र कुमार दास, सदन राम, छोटन राम तथा एनएसएस के स्वयंसेवक सुमित कुमार सिंह, पीयूष कुमार मंडल, महेश दास, हरीश चंद्र सिंह, राजीव कुमार बाउरी, सूरज देव साब, सोनू शर्मा, मिलन कुमार गुप्ता, प्रकाश कुमार, अभिषेक सोनी, सुधांशु कुमार आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।