ग्राम मंडुआखेड़ा के कटारमल मंदिर के पास बनेगा प्रतीक्षालय
राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी ग्राम मंडुआखेड़ा के कटारमल मंदिर के पास प्रतिक्षालय बनवायेगी। उन्होंने इसके लिए 15 लाख रूपये देनेकी घोषणा की है।

जसपुर, संवाददाता। राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी ग्राम मंडुआखेड़ा के कटारमल मंदिर के पास प्रतिक्षालय बनवाएंगी। उन्होंने इसके लिए 15 लाख रुपये देने की घोषणा की है। बता दें कि राज्य सभा सांसद एक निजी स्कूल के वार्षिकोत्सव में जसपुर आई थीं। यहां वह आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष विनय रोहेला के निवास पर पहुंचीं। ग्रामीणों ने मंडुआखेड़ा स्थित कटारमल मंदिर के पास प्रतीक्षालय बनाने की मांग की। ग्रामीणों के मांग पत्र पर विनय रोहेला ने सांसद से विनम्रता पूर्वक विचार करने को कहा। तब राज्य सभा सांसद ने प्रतीक्षालय के लिए 15 लाख रुपये देने की घोषणा की। वहीं, आपदा प्रबंधन उपाध्यक्ष विनय रोहेला ने पत्रकार शौकत राही के घर जाकर उनकी कुशल क्षेम पूछी। यहां डा. यूनूस चौधरी, हाजी राशिद, पंकज कुमार, महीपाल सिंह, सचिन विश्नोई, कुलवंत सिंह, ललित चौहान आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।