Celebration of Lord Mahavir Jayanti at Mahendra Muni Saraswati Shishu Vidya Mandir श्रद्धा पूर्वक मनाई गई भगवान महावीर की जयंती, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsCelebration of Lord Mahavir Jayanti at Mahendra Muni Saraswati Shishu Vidya Mandir

श्रद्धा पूर्वक मनाई गई भगवान महावीर की जयंती

मधुपुर,प्रतिनिधि।महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को जैन धर्म के प्रवर्तक भगवान महावीर की जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। विद्यालय

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 11 April 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on
श्रद्धा पूर्वक मनाई गई भगवान महावीर की जयंती

मधुपुर,प्रतिनिधि। महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को जैन धर्म के प्रवर्तक भगवान महावीर की जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। विद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा ने भगवान महावीर के तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर और पुष्पार्चन कर किया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। भगवान महावीर की हिंदी और अंग्रेजी में जीवनी , प्रेरक प्रसंग ,भजन और उनके द्वारा दिए गए उपदेशों पर छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विचार रखें। विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत महापुरुषों की भूमि रही है । महापुरुषों ने समाज कल्याण और विकास के लिए जो मंत्र दिए वह हमारी थाती है। उनकी साधना और उपदेश हमेशा प्रासंगिक रहेंगे । कई प्रेरक प्रसंग सुना कर बच्चों के बीच यह संदेश प्रसारित किया कि हमें सत्य ,अहिंसा, अपरिग्रह और प्रकृति के साथ समन्वय का जो संदेश भगवान महावीर ने दिया, इसे अपने जीवन उतारना चाहिए। आज उन संदेशों का महत्व और अधिक बढ़ गया है। कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनाथ झा ने भी अपने विचार रखें। भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं में साक्षी कुमारी ,रिया कुमारी, प्रिया कुमारी ,रश्मि कुमारी , आर्या मोहनका मुख्य रहे। धन्यवाद ज्ञापन सोनम कुमारी ने किया। कार्यक्रम का संयोजन विकास कुमार पाण्डेय ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।