YRKKH in Hindi Yeh Rishta Kya Kehlata Hai twist abhira will keep 2 conditions before joining Poddar firm YRKKH Twist: पौद्दार फर्म जॉइन करने से पहले दादी-सा के सामने शर्त रखेगा अरमान, होगा खूब सारा तमाशा, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYRKKH in Hindi Yeh Rishta Kya Kehlata Hai twist abhira will keep 2 conditions before joining Poddar firm

YRKKH Twist: पौद्दार फर्म जॉइन करने से पहले दादी-सा के सामने शर्त रखेगा अरमान, होगा खूब सारा तमाशा

  • ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नया ट्विस्ट आएगा। पौद्दार फर्म जॉइन करने से पहले अरमान, दादी-सा के सामने शर्त रखेगा। अरमान की शर्त सुन दादी-सा हैरान रह जाएंगी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
YRKKH Twist: पौद्दार फर्म जॉइन करने से पहले दादी-सा के सामने शर्त रखेगा अरमान, होगा खूब सारा तमाशा

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’: पौद्दार परिवार के सामने नई मुसीबत आन पड़ी है। पौद्दार फर्म के बुरे दिन शुरू हो गए हैं। ऐसे में चारू, फूफा-सा और चाचा-सा मिलकर दादी-सा से बात करने जाएंगे। वे दादी-सा से कहेंगे कि वह अरमान को फर्म में वापस लेकर आएं। दादी-सा नहीं मानेंगी। ऐसे में चारू, फूफा-सा और चाचा-सा मिलकर दादी-सा पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे। दादी-सा उनकी बात मानने की बजाए उन्हें सुनाने लगेंगी।

मान जाएगा अरमान

फर्म की हालत जानने के बाद भी जब दादी-सा नहीं मानेंगी तब घर के अन्य सदस्य अरमान से बात करने जाएंगे। अरमान, पौद्दार फर्म जॉइन करने से मना कर देगा। अरमान कहेगा कि उसने वकालत छोड़ दी है। तभी दादी-सा आएंगी। अरमान, दादी-सा को देखकर भड़क जाएगा। वह दादी-सा पर तंज कसेगा। दादी-सा भी चुप नहीं बैठेंगी। दोनों के बीच खूब बहस होगी और अंत में अरमान मान जाएगा। हालांकि, अरमान एक शर्त रखेगा।

अरमान की शर्त

अरमान कहेगा कि वह पौद्दार फर्म तभी जॉइन करेगा जब अभिरा भी उसके साथ वापस अपनी प्रैक्टिस शुरू करेगी। पहले तो अभिरा और दादी-सा दोनों हिचकिचाएंगे, लेकिन फिर दोनों मान जाएंगे। इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिरा भी हां कहने से पहले शर्त रखेगी। वह कहेगी कि वह फर्म तभी जॉइन करेगी जब चारू और चारू का भाई दोनों इस फर्म का हिस्सा बनेंगे। अब देखना ये होगा कि क्या दादी-सा, अभिरा की शर्त मान लेंगी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।