चुम दरांग की हॉरर वेब सीरीज ‘खौफ’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इस OTT प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक
- ‘बिग बॉस 18’ की चुम दरांग हॉरर वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने वेब सीरीज का पोस्टर जारी कर रिलीज डेट का ऐलान किया है।

हॉरर फिल्में और सीरीज देखने वालों के लिए गुड न्यूज है। इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर नुसरत भरूचा की हॉरर फिल्म 'छोरी 2' रिलीज होने वाली है। वहीं अगले हफ्ते ‘बिग बॉस 18’ फेम चुम दरांग की हॉरर वेब सीरीज ‘खौफ’ आएगी। आठ एपिसोड वाली इस सीरीज में चुम दरांग के अलावा मोनिका पंवार, राजत कपूर, अभिषेक चौहान, गीतांजलि कुलकर्णी और शिल्पा शुक्ला जैसे मंझे कलाकार हैं।
मंगलवार के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म ने सीरीज का पोस्टर जारी करते हुए सीरीज की रिलीज डेटा भी ऐलान किया है। यह वेब सीरीज अगले हफ्ते 18 अप्रैल को भारत सहित 240 से अधिक देशों में एकसाथ रिलीज होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।