Police Raid Illegal Hookah Bar in Loni Three Arrested हुक्का बार पर पुलिस ने मारा छापा, तीन गिरफ्तार, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsPolice Raid Illegal Hookah Bar in Loni Three Arrested

हुक्का बार पर पुलिस ने मारा छापा, तीन गिरफ्तार

लोनी के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार रात एक रेस्तरां में अवैध हुक्का बार पर छापेमारी की। तीन युवक मौके पर मिले, जिनके पास तीन छोटे और एक बड़े हुक्के, साथ ही छह तंबाकू फ्लेवर बरामद हुए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 8 April 2025 04:53 PM
share Share
Follow Us on
हुक्का बार पर पुलिस ने मारा छापा, तीन गिरफ्तार

लोनी। थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार रात एक रेस्तरां में अवैध रूप से चल रह हुक्का बार पर छापेमारी की। मौके पर तीन युवक बैठे मिले। वहीं, तीन छोटे, एक बड़ा हुक्का और छह पैकेट तंबाकू फ्लेवर बरामद हुआ। पुलिस युवकों को हिरासत में लेकर जांच में जुटी है। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि सोमवार रात बार्डर थाने के पास स्थित म्युजिक रेस्तरां में अवैध रूप से हुक्का बार संचालित किए जाने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने रेस्तरां के दूसरे तल पर छापा मारा। गेट खोला तो वहां धुआं भरा हुआ था। पुलिस को देखकर हुक्का गुड़गुड़ा रहे युवकों ने दौड़ लगा दी। पुलिस ने काउंटर पर बैठे तीन युवकों को पकड़ लिया। पुलिस को मौके से तीन छोटे हुक्के, एक बड़ा हुक्का, छह तंबाकू फ्लेवर समेत अन्य सामान बरामद हुआ। पूछताछ में इन्होंने अपने नाम गजेंद्र, हर्ष शर्मा निवासी जोहरीपुर करावल नगर दिल्ली और दीपक निवासी ईस्ट जवाहर नगर थाना लोनी बार्डर बताया। तीनों ने स्वयं को रेस्तरां का पार्टनर बताया। लाइसेंस मांगे जाने पर कागज नहीं दिखा सके और बिना लाइसेंस हुक्का बार का संचालन करना स्वीकार किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।