बांका: पुलिस ने मोटर चोरी करते दो चोरों को किया गिरफ्तार
बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में वृद्धि के बीच पुलिस ने दो चोरों, रामविलास यादव और सौरभ मंडल, को मोटर चोरी करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई पानी की...

बांका । अमरपुर थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं के बीच पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। सोमवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने दो चोरों को मोटर चोरी करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए चोरों की पहचान रामविलास यादव और सौरभ मंडल के रूप में हुई है, जो पहले भी कई चोरी की घटनाओं में संलिप्त रहे हैं। पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई पानी की मोटर, कुछ औजार और एक बाइक भी बरामद की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और इनके गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि हाल के दिनों में क्षेत्र में पानी की मोटर चोरी की कई शिकायतें आई थीं, जिनके तार अब इन चोरों से जुड़ते नजर आ रहे हैं। गांव में पानी की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए यह घटना और भी गंभीर हो जाती है, क्योंकि इन चोरियों की वजह से जलापूर्ति की समस्या और विकराल हो जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।