अररिया: सिरसिया क्रिकेट क्लब ने बथनाहा को 50 रनों से हराया
फारबिसगंज में बथनाहा युवा क्लब द्वारा आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ। फाइनल में सिरसिया क्रिकेट क्लब ने बथनाहा क्रिकेट क्लब को 50 रन से हराया। विजेता टीम को 25,000 रुपये और विनर कप प्रदान...

फारबिसगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के बथनाहा स्थित कोशी कॉलोनी ग्राउंड में बथनाहा युवा क्लब द्वारा आयोजित प्रीमियर लीग सीजन-एक द्वारा नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन किया गया। चार रात तक चलने वाला इस टूर्नामेंट में कुल सोलह टीमों ने भाग लिया। रामनवमी की शुभ संध्या पर इस प्रीमियर लीग का फाइनल मैच में बड़ी संख्या में दर्शकों के बीच सिरसिया क्रिकेट क्लब और बथनाहा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। 15ओवर के इस फाइनल मुकाबले में सिरसिया की टीम ने निर्धारित ओवर में 152 रन बनाये तथा बथनाहा के टीम के सामने 152 रन का लक्ष्य रखा। बथनाहा की टीम 14 ओवर तीप गेंद में 102 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। इस प्रीमियर लीग के फाइनल मैच को सिरसिया की टीम ने 50 रन से जीत दर्ज कर विनर कप के साथ 25 हज़ार रुपये की नगद राशि अपने नाम कर ली। विजेता टीम को विनर कप मुख्य अतिथि राजद नेता मंडल अविनाश आनंद ने अपने हाथों से प्रदान की तथा नगद राशि बराढ़ ढाबा के प्रोपराइटर सरदार संदीप सिंह ने दी। उपविजेता बथनाहा टीम को रनर कप पी-3 बाजार के मालिक व समाजसेवी निर्मल कुमार ने प्रदान की। राजद नेता मंडल अविनाश आनन्द ने खिलाड़ी और दर्शकों को संबोधित करते हुये कहा कि कोई भी खेल खिलाड़ियों का शारीरिक और मानसिक विकास तो करता ही है,समाज को एक सूत्र में बांधने का काम भी करता है। लगन,मेहनत,ईमान दारी और समर्पित भाव से खेलनेवाला टीम या व्यक्ति हमेशा विजेता होता है। मैन ऑफ़ दी मैच चंदन यादव, बेस्ट बॉलर यशवंत कुमार और बेस्ट बैट्समैन चंदन कुमार को उपस्थित अतिथि द्वारा ट्रॉफी दी गयी। बथनाहा प्रीमियर लीग के आयोजक राजीव मंडल,बी झा, नसीर, बबलू, आदित्य मोहन ने इस आयोजन में सहयोग करने वाले मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रोहित यादव,राजन तिवारी,राजू राय,राहुल चौधरी,कुंदन पोद्दार के प्रति आभार व्यक्त किया है। जबकि कमेंटेटर रौशन भारद्वाज और सुधांशु कात्यान ने संयुक्त रूप से किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।