Murder Investigation Revealed in Suspicious Death of Madrasa Student in Farbisganj पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा, अपनों पर ही हत्या करने की आशंका, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsMurder Investigation Revealed in Suspicious Death of Madrasa Student in Farbisganj

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा, अपनों पर ही हत्या करने की आशंका

फारबिसगंज, निज संवाददाता। एक महीने पूर्व रामपुर उत्तर में मदरसा के छात्र सनाउल्लाह की

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 22 April 2025 04:40 AM
share Share
Follow Us on
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा, अपनों पर ही हत्या करने की आशंका

फारबिसगंज, निज संवाददाता। एक महीने पूर्व रामपुर उत्तर में मदरसा के छात्र सनाउल्लाह की संदिग्ध हालत में लाश मिली थी। उस लाश को पुलिस एवं समाज ने महज हादसा मानकर भुला दिया था। मगर पिता को अपने बेटे के मौत पर पहले दिन से ही संदेह था। वह लगातार अपने बेटे की हादसा से हुई मौत से इनकार करता रहा। प्रशासन पर विश्वास व भरोसा जताने के बाद जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आया तो अब यह स्पष्ट हो गया कि यह हादसा नहीं हत्या थी। क्योंकि युवक के शरीर पर मौत से पहले का जख्म पाया गया है। अब जब सच सामने आया है तो गांव से लेकर थाने तक सरगर्मी बढ़ गई है। जो पुलिस एक पीड़ीत पिता के बातों को भावुकता बता कर टाल रही थी वहीं पुलिस अब हरकत में आ गई है। इस संबंध में मृतक छात्र के पिता व समाजसेवी मोहम्मद उमर हुसैन ने फफक फफक कर बताया कि मैं अपने बेटे को खोया जरूर हूँ मगर उसकी आत्मा को न्याय दिला कर ही चेन लूंगा। अगर अपने ही लोग इस साजिश में शामिल है तो उसे भी बेनकाब करूंगा। इधर सोमवार को फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने पीड़ित पिता उमर के घर जाकर नए सिरे से अनुसंधान शुरू कर दिए। पुलिस ने पीड़ित पिता के बयान को रिकॉर्ड करते हुए उन सारे तथ्यों को जाना जो हत्यारा तक पहुंचने में मदद कर सकता है। इस घटना ने फिर एक बार समाज और ऐसे तंत्रों की संवेदनहीनता को उजागर किया है जो अक्सर सतह पर दिखती नहीं लेकिन अंदर ही अंदर पीड़ित पिता और मां की सिसकियां को अनसुना करती रहती है। इस मामले में पीड़ित पिता उमर ने बताया कि शुरू दिन से ही उन्हें अपने बेटे के हादसा पर शक था और लग रहा था कि उसकी हत्या की गई है। क्योंकि उसके बेटे ने जो शर्ट पहना था वह शर्ट उसके कमर में बंधा था और पेंट उसका शरीर से गायब था । उन्होंने कहा कि वह शुरू दिन से ही प्रशासन को इस बात का जिद करता रहा है कि कोई भी व्यक्ति की अगर पोखर में डूबने से उसकी मौत होगी तो पानी पीकर उसका पेट फूलेगा। उसके बेटे का पेट बिल्कुल ही पानी से फूला हुआ नहीं था जबकि पोखर में डूबने के कारण मौत की बात कही गयी। ऐसे कई तर्क के साथ अब उमर कहते हैं कि आखिरकार एक महीना के बाद ही लेकिन सच्चाई सामने आई है । उसके 14 साल के बेटे को जिस तरह से बेरहमी से हत्या कर उसे हादसा का प्रारूप देने का प्रयास किया है ऊपर वाले इसका इंसाफ तो करेगा लेकिन नीचे पुलिस से इंसाफ की उम्मीद पर वह बैठे हैं ।

इधर मामले की पुष्टि करते हुए फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि पुलिस इस मामले को कई एंगल से छानबीन कर रही है। मामले का अनुसंधान चल रहा है। एंटी मोर्टन इंजरी पाने के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई है और पुलिस उसे मासूम छात्र के हत्यारे तक हर हाल में पहुंचेगी ।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि विगत 17 मार्च 2025 को करीब 3:00 बजे दोपहर मोहम्मद उमर हुसैन का पुत्र सनाउल्लाह उमर जो नेपाल के घूसकी स्थित मदरसा कासिम हिब्ज की पढ़ाई कर रहा था अचानक वह गायब हो गया और तीन दिनों के बाद 19 मार्च को उसी समय मकई खेतों के बीच स्थित एक पोखर से उनका लाश तब मिला जब पुलिस सीन को रीक्रिएट करने का काम कर रही थी ।उसके बाद से ही पीड़ित उमर अपने बेटे के हत्या के प्रति प्रशासन से गुहार और भरोसा जाता रहे थे और अंतत: एक पिता का विश्वास सच निकला और अब पुलिस भी नए सिरे से इस घटना में लग गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।