Mithila Warriors Defeat Koshi Duahbi by 99 Runs in Madhesh Premier League मिथिला वॉरियर्स ने कोशी दुहबी को 99 रनों से हराया, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsMithila Warriors Defeat Koshi Duahbi by 99 Runs in Madhesh Premier League

मिथिला वॉरियर्स ने कोशी दुहबी को 99 रनों से हराया

जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सीमावर्ती शहर राजबिराज में जारी मधेश प्रीमियर लीग के तहत पहले विकेट और प्रशन्न कुमार झा ने 1 विकेट चटकाया।

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 22 April 2025 04:44 AM
share Share
Follow Us on
मिथिला वॉरियर्स ने कोशी दुहबी को 99 रनों से हराया

जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सीमावर्ती शहर राजबिराज में जारी मधेश प्रीमियर लीग के तहत पहले मुकाबले में मिथिला वॉरियर्स ने कोशी दुहबी को 99 रनों से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की है। पहले मैच में टॉस जीतकर मिथिला वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर 6 गेंद में अपने सात विकेट के नुकसान पर 251 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से अविनाश कर्ण ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 75 रन बनाए। इसके अलावा रवि कुमार साह ने 57 रन, बसंत खत्री ने 37 रन, बसीर अहमद ने 26 रन, आशीष धामी ने 22 रन और अरुण एरी ने 17 रन जोड़े। कोशी दुहबी की ओर से गेंदबाजी में नवीन कुमार यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जबकि लोकेश पोद्दार, आयुष दास, आयुष रोनीयार और भीम कुमार यादव ने 1-1 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोशी दुहबी की टीम 19 ओवर 3 गेंद में 153 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और मुकाबला 99 रनों से हार गई। कोशी की ओर से आयुष दास ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए, लोकेश पोद्दार ने 30 और मोहम्मद सोहेल ने 17 रन का योगदान दिया। मिथिला वॉरियर्स की गेंदबाजी में शेर मल्ल और आशीष धामी ने 3-3 विकेट, सुमित महर्जन ने 2 विकेट और प्रशन्न कुमार झा ने 1 विकेट चटकाया। इस मुकाबले का प्लेयर ऑफ द मैच अविनाश कर्ण को घोषित किया गया। उपरोक्त जानकारी टूर्नामेंट अध्यक्ष संजीव यादव , डायरेक्टर पवन दास ने संयुक्त रूप से दी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।