एसपी ने पुलिस आवास की रखी आधारशिला
फोटो भवनाथपुर एक- थाना परिसर में भूमि पूजन करते पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय और अन्य मंगलवार को पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय और पुलिस निरीक्षक ग

भवनाथपुर, प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय और पुलिस निरीक्षक गुलाब सिंह ने मंगलवार को संयुक्त रूप से थाना परिसर में बनने वाले पुलिस पदाधिकारियों और कर्मी आवास की आधारशिला रखी। पुरोहित धनंजय तिवारी के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा कराई। उक्त भवन झारखंड पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से 3.50 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। मौके पर एसपीने कहा कि भवनाथपुर थाना परिसर में थ्री-बीएचके का 16 आवास का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले थाना में आवासीय परिसर नहीं होने के कारण पुलिसकर्मी और पदाधिकारी अपने परिवार के साथ नहीं रह सकते थे। अब आवास बन जाने से पदाधिकारी और कर्मी अपने अपने परिवार के साथ रहकर ड्यूटी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उक्त आवास का निर्माण कार्य संवेदक द्वारा डेढ़ वर्ष के अंदर पूर्ण कर लिया जायेगा। इस अवसर पर एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, भवनाथपुर थाना प्रभारी रजनी रंजन, केतार थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी, खरौंधी थाना प्रभारी रवि कुमार केशरी, हरिहरपुर ओपी प्रभारी सफीउल्लाह अंसारी, एसआई प्रदीप उरांव, परवेज आलम, निरंजन शर्मा, एएसआई उपेंद्र राम, आशुतोष श्रीवास्तव, भाजपा नेता शिवकुमार पांडेय, कामता प्रसाद, प्रदीप राउत, घनश्याम शुक्ला, सुशील चौबे, संवेदक शशिकांत चौबे, दीपक चौबे सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।