Raid 2: क्या करेंगे अगर शाहरुख-सलमान के घर पड़ी रेड? अजय देवगन ने ट्रेलर लॉन्च में दिया जवाब
- Raid 2: अजय देवगन से एक शख्स ने पूछ लिया कि वो क्या करेंगे अगर सलमान खान या शाहरुख खान के घर पर रेड पड़ जाए। यह सवाल सुनकर अजय शॉक्ड थे, लेकिन उन्होंने फटाक से इसका जवाब दिया।

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'रेड-2' का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है। फिर एक बार अजय देवगन इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक के किरदार में वापसी करने को तैयार हैं। पिछला पार्ट सुपरहिट रहा था लेकिन दूसरे पार्ट के जरिए क्या फिर एक बार अजय दर्शकों के दिलों पर राज कर पाएंगे? इस सवाल का जवाब हमें जल्द ही मिल जाएगा। उद्योगपतियों के अलावा कई मौकों पर एक्टर्स के घरों पर भी छापे पड़े हैं। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान अजय देगवन के इसी से जुड़े कुछ मजेदार सवालों के जवाब दिए।
अगर शाहरुख खान के घर पड़ा छापा
अजय देवगन से एक शख्स ने पूछ लिया कि वो क्या करेंगे अगर सलमान खान या शाहरुख खान के घर पर रेड पड़ जाए। यह सवाल सुनकर अजय शॉक्ड थे, लेकिन उन्होंने फटाक से इसका जवाब दिया और एक्टर का जवाब सुनकर कई लोगों की हंसी छूट गई। अजय देवगन ने कहा, “मैं फिल्म में एक ऑफिसर का किरदार निभाता हूं। मैं सच में उनके घरों पर नहीं जाता हूं। इसलिए मुझे नहीं पता चीजें किस तरह संभाली जा सकती हैं। अगर कभी उनके घरों पर छापे पड़ते भी हैं तो मैं अपने घर में ही बैठा होऊंगा।”
अजय देवगन बोले- वो भी ऐसा ही करेंगे
अजय देवगन ने कहा, "या अगर मेरे घर पर छापा पड़ता है तो वो भी शायद वैसा ही करेंगे। मैं असल में कुछ भी संभाल नहीं पाऊंगा।" फिल्म में अजय देवगन इनकम टैक्स अधिकारी की भूमिका निभाते हैं, जो बहुत सोच-समझकर किसी के घर पर छापा मारता है, और जिसके भी घर पहुंचता है वहां से खाली हाथ कभी नहीं लौटने का रिकॉर्ड बना चुका है। फिल्म के दूसरे पार्ट में उनकी टक्कर दादाभाई (रितेश देशमुख) से होनी है। पिछली फिल्म की तुलना में इस बात अजय देवगन वाणी कपूर के साथ नजर आने वाले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।