Suspicious Death of Missing Elderly Man Found in Field संदिग्ध हालत में खेत में मिला वृद्ध का शव, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsSuspicious Death of Missing Elderly Man Found in Field

संदिग्ध हालत में खेत में मिला वृद्ध का शव

Rampur News - मिलक में एक हफ्ते पूर्व लापता 70 वर्षीय मोहनलाल गंगवार का शव संदिग्ध हालत में खेत में मिला। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 8 April 2025 07:13 PM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध हालत में खेत में मिला वृद्ध का शव

मिलक। एक हफ्ते पूर्व लापता हुए वृद्ध का शव संदिग्ध हालत में खेत में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। क्षेत्र के ग्राम देवरी खुर्द निवासी 70 वर्षीय मोहनलाल गंगवार बीती दो अप्रैल की शाम से घर से लापता हो गए थे। परिजनों ने तलाश के बाद शुक्रवार को उनकी गुमशुदगी भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद परिजन और पुलिस दोनों ही मृतक की तलाश में थे। मंगलवार को सुबह क्षेत्र के ग्राम भोजीपुरा में स्थित एक खेत पर गए ग्रामीणों ने वृद्ध का शव संदिग्ध हालत में पड़ा देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों से शव की शिनाख्त कराई। परिजनों ने बताया कि मृतक बीपी के मरीज थे। दो अप्रैल से वह घर से लापता थे। मंगलवार को उनका शव खेत में पड़े होने की सूचना मिली थी। बताया कि मोहनलाल के दो पुत्र हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। वहीं परिजनों की ओर से अभी मामले में लिखित शिकायत नहीं दी गई है।

कोतवाली प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि वृद्ध के शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो शव गुमशुदा वृद्ध का था। परिजनों की शिनाख्त के बाद शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।