ADM Finance Takes Action Against Overloaded Vehicles at Midnight Checkpoint सड़क सुरक्षा: एडीएम वित्त ने 2 ओवरलोड गाड़ियों को कराया सीज, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsADM Finance Takes Action Against Overloaded Vehicles at Midnight Checkpoint

सड़क सुरक्षा: एडीएम वित्त ने 2 ओवरलोड गाड़ियों को कराया सीज

Shahjahnpur News - रात में एडीएम वित्त ने निगोही थाना क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों की चेकिंग की। उन्होंने खुद टॉर्च लेकर कार्रवाई की और तीन गाड़ियों को रोका। दो गाड़ियों का चालान किया गया। एडीएम ने पुलिस और परिवहन विभाग को...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 10 April 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
सड़क सुरक्षा: एडीएम वित्त ने 2 ओवरलोड गाड़ियों को कराया सीज

रात में घड़ी में करीब 12 बजे जब हर अधिकारी कर्मचारी आराम से बंगले में चैन की नींद सो रहे होते हैं। ऐसे में एडीएम वित्त अपने ड्राइवर, अर्दली व गनर के साथ निगोही थानान्तर्गत बीसलपुर शाहजहांपुर रोड पर ओवरलोड वाहनों की चेकिंग कर कार्यवाही कर रहे थे। एडीएम ने खुद हाथ में टॉर्च लेकर ओवरलोड गाड़ियों को रोड किनारे लगवाकर कार्यवाही की। उन्होंने तीन गाड़ियों को रोका, जिनमें दो का ओवरलोड पर मौके पर चालान करवाते हुए, उनको निगोही पुलिस की सुपुर्दगी में दिया। एडीएम वित्त ने संबंधित थानाध्यक्ष व एआरटीओ को फोन कर हाईवे पर दौड़ रहे, वाहनों पर कार्यवाही को दिशा निर्देश दिए। देररात अचानक एडीएम वित्त द्वारा हाईवे पर चैकिंग कर कार्यवाही से परिवहन व पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जब एडीएम रात में निगोही थाना पहुंचे तो पता चला कि इंस्पेक्टर छुट्टी पर गये हुए और एसआई कमरे पर सो रहे हैं, जानकारी पर पुलिसकर्मी दौड़ते हुए एडीएम के समक्ष पहुंचे। एडीएम वित्त ने ओवरलोड वाहन संचालन पर नाराजगी जताई। वही एआरटीओ प्रवर्तन शांतिभूषण पाण्डेय ने भी पुवायां व निगोही मार्ग पर ओवरलोड, बगैर परमिट व फिटनेस चल रहे, वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें उन्होंने 2 गाड़ियां सिंधौली थाना व 11 वाहनों को परिवहन आफिस में लाकर सीज करने की कार्यवाही की। इस बाबत एडीएम वित्त अरविंद कुमार ने बताया कि एआरटीओ, एसडीएमों व संबंधित थानाध्यक्षों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं, कि ओवरलोड गाड़ियों का संचालन न हो। अगर ऐसा हो रहा है तो संबंधित जिम्मेदार अधिकारी पर कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।