Transformer Oil Shortage Hundreds Found Deficient Despite High Spending तेल की कमी से जूझ रहे जिले के 510 ट्रांसफार्मर, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTransformer Oil Shortage Hundreds Found Deficient Despite High Spending

तेल की कमी से जूझ रहे जिले के 510 ट्रांसफार्मर

Shahjahnpur News - जिले में लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी ट्रांसफार्मरों में तेल की कमी पूरी नहीं हो रही है। चेकिंग अभियान में 5615 ट्रांसफार्मरों में से 510 ट्रांसफार्मर तेल की कमी से जूझते पाए गए। 106 ट्रांसफार्मर...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 10 April 2025 03:49 AM
share Share
Follow Us on
तेल की कमी से जूझ रहे जिले के 510 ट्रांसफार्मर

लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी ट्रांसफार्मरों में तेल की कमी पूरी नहीं हो रही है। अभियान के तहत ट्रांसफार्मरों में तेल की चेकिंग में सैकड़ों ट्रांसफार्मरों में तेल की कमी पाई गई है। गर्मी की तैयारी को लेकर जिले के ट्रांसफार्मरों में तेल का चेकिंग अभियान में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। आकंड़ों के अनुसार जिले में पांच हजार 615 ट्रांसफार्मरों में कराई गई तेल की चेकिंग में करीब

जिसमें जिले के सैकड़ों 510 ट्रांसफार्मर तेल की कमी से जुझते पाए गए हैं। जांच में इन ट्रांसफार्मरों में तेल कम पाया गया। जिसमें से 106 में तेल की मात्रा मानक से बहुत ही कम पाई गई, वहीं 404 में सामान्य से कम पाई गई। सबसे ज्यादा 25, 63 तथा 250 केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर में तेल की कमी पाई गई है। तेल की कमी पूरी करने के लिए के एसई की ओर से जेई तथा अन्य कर्मियों को लगाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।