एचटी लाइन में स्पार्किंग से लगी आग 54 बीघा नरई राख
Shahjahnpur News - खुटार-पुवायां रोड पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास बुधवार सुबह एचटी लाइन में स्पार्किंग से चिंगारी गेहूं की नरई में गिरी। इससे आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। किसान और ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए।...

खुटार-पुवायां रोड पर निर्माणाधीन ओवरब्रिच के पास सीरचक मजरा में बुधवार सुबह एचटी लाइन में तारों में स्पार्किंग होने के चलते निकली चिंगारी गेहूं की नरई में गिर गई। चिंगारी ने नरई जलने से आग विकराल रूप धारण कर लिया। धीरे धीरे नरई धू धू कर जलने लगी। तेज लपटें उठने पर पीड़ित किसान के साथ ही तमाम ग्रामीण आग बुझाने को दौड़ पड़े। किसानों ने ट्रैक्टर से स्प्रे मशीन से पानी का छिड़काव, पेड़ की टहनियों, मिट्टी और ट्रैक्टर में हैरो लगाकर खेत की जुताई करना शुरू कर दिया। किसानों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक सिल्हुआ गांव निवासी अलंकार की 9 बीघा, निरंकार की 9 बीघा, बबलू मिश्र 18 बीघा, खुशीराम की 12 बीघा नरेंद्र पाठक की 6 बीघा नरई राख हो गई। सूचना पर डायल 112 पुलिस, दमकल टीम मौके पर पहुंची गई। दमकल टीम ने खेतों में सुलग रही आग को बुझाया। खेतों में नरई जल जाने से पशुओं के लिए भूसा की समस्या खड़ी हो गई है। गनीमत रही कि गेहूं की फसल कट चुकी थी। और आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, नही तो बहुत बड़ी घटना हो सकती थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।