दुर्गोत्सव के सफल आयोजन के लिए जताया आभार
बगोदर के मंझिलाडीह में श्री श्री चैती दुर्गोत्सव शांतिपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। पूजा कमेटी ने प्रशासनिक अधिकारियों और आमजनों का आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने सभी...

बगोदर, प्रतिनिधि बगोदर के मंझिलाडीह में आयोजित श्री श्री चैती दुर्गोत्सव शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होने पर पूजा कमेटी ने प्रशासनिक अधिकारियों सहित आमजनों के प्रति आभार व्यक्त किया है। पूजा कमेटी के अध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने बुधवार को जारी प्रेस बयान में कहा है कि पूजनोत्सव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में तमाम सहयोगियों जिन्होंने बढ़- चढ कर आर्थिक व सामाजिक सहयोग किया है सभी के प्रति पूजा कमेटी आभार प्रकट करती है। पुलिस - प्रशासन को भी सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करने के लिए उन्होंने धन्यवाद दिया है। साथ ही कमेटी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को जिन्होंने तन-मन से 11 दिन मेहनत कर के मां की पूजा व भव्य मेला को सफल बनाने में सहयोग किया है, उन सभी को भी पूजा कमेटी ने धन्यवाद दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।