Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsTragic Death of Rohit Paswan Police File Case Against Unknown Driver
ट्रैक्टर-ट्राली से गिरकर हुई थी मौत, चालक पर केस
Balia News - बलिया के राजपूत नेवरी निवासी रोहित पासवान की ट्रैक्टर-ट्राली से गिरकर मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया। अर्जुन पासवान ने बताया...
Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाThu, 10 April 2025 02:50 PM

बलिया। शहर के राजपूत नेवरी निवासी रोहित पासवान की ट्रैक्टर-ट्राली से गिरकर मौत हुई थी। हालांकि परिजन कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगा रहे थे। पीएम रिपोर्ट में मौत के सही कारणों की जानकारी होने के बाद बुधवार की रात पुलिस ने युवक के पिता अर्जुन पासवान की तहरीर पर अज्ञात चालक पर केस दर्ज किया है। अर्जुन ने पुलिस को बताया है कि जमुआं व कदम चौराहा के दो लोग पैसा का लालच देकर पांच अप्रैल को बिहार के बक्सर जिले के डुमरांव डीजे बजाने ले गये थे। सात अप्रैल को वापस लौटते समय बक्सर के गंगौली के पास चालक की लापरवाही से वह गिर गया और मौत हो गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।