Farmers Demand Fire Services in Manda to Prevent Crop Loss मांडा में दमकल की व्यवस्था न होने से हर साल जल जाती है लाखों की फसल, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsFarmers Demand Fire Services in Manda to Prevent Crop Loss

मांडा में दमकल की व्यवस्था न होने से हर साल जल जाती है लाखों की फसल

Gangapar News - मांडा। मांडा में दमकल की व्यवस्था न होने से हर साल गर्मी के मौसम

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 10 April 2025 03:17 PM
share Share
Follow Us on
मांडा में दमकल की व्यवस्था न होने से हर साल जल जाती है लाखों की फसल

मांडा में दमकल की व्यवस्था न होने से हर साल गर्मी के मौसम में लाखों की फसल जलकर राख हो जाती। मांडा थाने पर दमकल के व्यवस्था की मांग पिछले कई वर्षों से किसानों द्वारा की जा रही है। जनपद के दक्षिणी पहाड़ी भूभाग में 24 किमी की परिधि में बसे मांडा विकास खंड के 69 ग्राम पंचायतों के 192 गांवों के लाखों की आबादी के लिए समूचे मांडा क्षेत्र में दमकल की व्यवस्था नहीं है। मांडा थाना मुख्यालय से 18 किमी दूर मेजा से आवश्यकता पड़ने पर दमकल बुलाया जाता है, लेकिन मेजा से मांडा खास और मांडा खास से संबंधित पीड़ित गाँव तक दमकल पहुंचने के पहले ही काफी कुछ जलकर राख हो चुका होता है। अक्सर मेजा का दमकल मेजा और उरुआ के ही घटनाओं में फंसे होने से खाली नहीं रहता। जर्जर टूटे बिजली के तार और ट्रांसफार्मर से गर्मी के मौसम में अक्सर खेतों, खलिहानों में आगजनी की घटनाएं होती रहती हैं, जिससे हर साल किसानों के गाढ़े मेहनत की लाखों की फसल समय से दमकल न पहुँच पाने के कारण जलकर राख हो जाती है। पहाड़ी क्षेत्र में बसे मांडा क्षेत्र में पानी की अन्य कोई खास व्यवस्था न होने और गर्मी के मौसम में कुएं, तालाब सब सूख जाने के कारण चाहकर भी बिना दमकल आग पर लोग काबू नहीं पा सकते। पिछले कई वर्षों से मांडा क्षेत्र के किसानों, ग्राम प्रधानों और सामाजिक संगठनों द्वारा मांडा थाने में दमकल की भी व्यवस्था किये जाने की मांग की जा रही है, लेकिन जिला प्रशासन या प्रदेश सरकार किसानों की इस महत्वपूर्ण मांग पर ध्यान नहीं दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।