बंगाल से भागी नाबालिग लड़की ट्रेन से बरामद
जसीडीह में ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को सियालदह बलिया एक्सप्रेस ट्रेन से सुरक्षित बरामद किया। लड़की अपने घर से भाग गई थी और उसे असहज स्थिति में...

जसीडीह,प्रतिनिधि। ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत घर से भागी एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को देर रात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने 3105 सियालदह बलिया एक्सप्रेस ट्रेन से सुरक्षित बरामद किया है। आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार यह लड़की किसी कारणवश अपने घर से भाग गई थी। आरपीएफ की टीम ने ट्रेन में गस्त के दौरान कोच संख्या 6 से लड़की को अकेले और असहज स्थिति में देखा, जिसके बाद पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में अपनी पहचान सुमना मंडल, मधुसूदन पाली पीएस कुटाली, जिला दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल के रुप मे बताई है। आरपीएफ सूत्रों के अनुसार बताया गया कि एस्कॉर्ट पार्टी ने तुरंत ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुए लड़की को जसीडीह स्टेशन पर उतारा और जसीडीह आरपीएफ पोस्ट लाया गया। इसके बाद नियमानुसार बाल कल्याण समिति को सूचित किया गया। लड़की को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत देवघर चाइल्ड होम को सौंप दिया गया है, जहां उसकी देखभाल की जा रही है। वहीं आरपीएफ ने उसके परिजनों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है, ताकि उसे सुरक्षित घर पहुंचाया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।