Supreme Court Justice BR Gavai Visits Deoghar Airport and Worships Baba Vaidyanath सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बीआर गवई पहुंचे देवघर, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsSupreme Court Justice BR Gavai Visits Deoghar Airport and Worships Baba Vaidyanath

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बीआर गवई पहुंचे देवघर

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बीआर गवई ने देवघर एयरपोर्ट पर पहुंचकर झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीशों और उपायुक्त द्वारा स्वागत किया। उन्होंने परिवार के साथ बाबा वैद्यनाथ की पूजा की और जलाभिषेक किया। उपायुक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 10 April 2025 03:46 PM
share Share
Follow Us on
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बीआर गवई पहुंचे देवघर

देवघर कार्यालय संवाददाता सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बीआर गवई गुरुवार को देवघर एयरपोर्ट पहुंचे। झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण मिश्र, जस्टिस आनंद सेन सहित उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने बुके देकर उनका स्वागत किया। उसके पाश्चत सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बीआर गवई ने सपरिवार बाबा वैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया। इससे पूर्व तीर्थ पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ उन्हें संकल्प कराया गया। उसके बाद सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश ने द्वादश ज्योतिर्लिंग में सर्वश्रेष्ठ कामनालिंग बाबा वैद्यनाथ का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की गयी। पूजा–अर्चना के पश्चात उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बीआर गवई को भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह व बाबा वैद्यनाथ का प्रसाद प्रदान किया। मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग, अनुमंडल पदाधिकारी सह बाबा मंदिर प्रभारी रवि कुमार व संबंधित अधिकारी, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।