Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsHealth Department Prepares Cold Wards for Heatwave in Bareilly
सीएचसी पर भी तैयार हुए कोल्ड वार्ड
Bareily News - बरेली में मौसम में बदलाव के साथ बारिश का अनुमान है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग हीटवेव से बचाव के लिए तैयार हो रहा है। जिला अस्पताल और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 4 से 6 बेड का कोल्ड वार्ड बनाया...
Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 10 April 2025 03:43 PM
बरेली। मौसम में भले ही इस समय बदलाव हुआ है और बादल छाने के साथ ही बारिश का अनुमान है, स्वास्थ्य विभाग हीटवेव से बचाव की तैयारी में जुटा है जिला अस्पताल के साथ ही सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोल्ड वार्ड बनाया गया है। 4 से 6 बेड का कोल्ड वार्ड सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर तैयार हो गया है। यहां एसी, कूलर, आइस जेल पैक की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है कोल्ड वार्ड में ऐसे मरीज को भर्ती किया जाएगा जो हीट स्ट्रोक का शिकार होंगे। बुखार की दवा, ओआरएस, फ्लूड बोतल का इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।