कुत्ते के भौंकने पर युवक ने मुंह पकड़कर चीरा, मौत
Bareily News - बरेली के करगैना क्षेत्र में एक युवक ने कुत्ते के भौंकने पर उसे मौत की सजा दी। उसने कुत्ते के जबड़े को पकड़कर चीर दिया। पशु क्रूरता की इस घटना में कुत्ता गंभीर रूप से घायल हुआ, लेकिन इलाज के दौरान उसकी...
बरेली। करगैना क्षेत्र में एक युवक ने कुत्ते के भौंकने पर उसे सजा मौत सुना दी। इतना ही नहीं। पशु क्रूरता की हद हो गई, कुत्ते के जबड़े को पड़ककर हाथों से चीर दिया। भीड़ जुटी तो आरोपी मौके से भाग गया। सूचना मिलने पर पीएफए की टीम पहुंची। गंभीर अवस्था में कुत्ते को आईवीआरआई लेकर गए। लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। कुछ देर में ही सांस थम गईं। इस मामले में पीएफए ने सुभाषनगर में आरोपी सूरज कश्यप के खिलाफ नामजद मुकदमा पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज कराया है। पीएफए (पीपुल्स फॉर एनिमल) के रेस्क्यू प्रभारी धीरज पाठक ने बताया, उन्हें रात को सूचना मिली, करगैना में एक भाजपा नेता के एक बेटे सूरज कश्यप द्वारा कुत्ते के भौंकने पर उसका मुंह पकड़ कर चीर दिया है। जिससे उसकी जीभ बाहर लटक ग़ई है। वह तुरंत ही अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बात सही पाई गई। कुत्ता जिंदगी और मौत से जूझ रहा था। आरोपी के परिवार से जब बात की तो उन्होंने कहा, यह किसी का पालतू कुत्ता नहीं है। गली का कूटा है। पीएफए ने तत्काल उसे आईवीआरआई पहुंचाया। पशु चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज शुरू किया गया। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने कुत्ते का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद कुत्ते के शव को जमीन में दफन कर दिया गया। धीरज पाठक की ओर से आरोपी सूरज कश्यप के खिलाफ सुभाषनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। पुलिस मौके पर गई। सूरज कश्यप घर पर नहीं मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।