Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsNew 200 Capacity Transformer Inaugurated in Lachhibagi Bagodar by JMM Leader Shatrudhn Prasad Mandal
झामुमो नेता ने किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन
बगोदर प्रखंड के लछीबागी में झामुमो नेता शत्रुध्न प्रसाद मंडल द्वारा 200 क्षमता वाले नए बिजली ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया गया। पहले 100 क्षमता वाला ट्रांसफार्मर लोड अधिक होने के कारण खराब हो जाता था।...
Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 10 April 2025 03:16 PM

बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के अटका पूर्वी पंचायत अंतर्गत लछीबागी में नये बिजली ट्रांसफार्मर का उद्घाटन झामुमो नेता शत्रुध्न प्रसाद मंडल के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि लछीबागी में एक सौ क्षमता वाले बिजली ट्रांसफार्मर पूर्व में था, मगर लोड अधिक होने के कारण ट्रांसफार्मर लगातार खराब हो जाता था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुझे दी। तब बिजली विभाग से बातचीत कर दो सौ क्षमता वाले बिजली ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया। उद्घाटन के मौके पर मो समशुल हक, भोला महतो, मनोहर मेहता, बरुण मंडल, सदानंद प्रसाद, पवन पांडेय, सीताराम मेहता आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।