भड़काऊ बयान पर दो सपा नेताओं पर मुकदमा दर्ज
Mirzapur News - मिर्जापुर में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी और पूर्व अध्यक्ष शिव शंकर यादव पर भड़काऊ बयान देने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। उनकी विवादित टिप्पणियों के बाद राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना...

मिर्जापुर। भड़काऊ बयान देने के मामले में समाजवादी पार्टी के वर्तमान जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी और पूर्व जिला अध्यक्ष शिव शंकर यादव पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले सपा नेताओं ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि जो हमारे नेता का पुतला फूंकेगा हम उन्हें जिंदा फूंक देंगे। इस भड़काऊ बयान से नाराज राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने पुलिस से शिकायत की है। अभिषेक सिंह के तहरीर पर कोतवाली शहर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि क्षत्रिय समाज के लोगों ने सपा कार्यालय के सामने 12 अप्रैल को प्रदर्शन कर पुतला फूंकने का ऐलान किया था, जिसके बाद सपा नेताओं का भड़काऊ बयान सामने आया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।