Kharagpur Municipality Budget 2025-26 Passed with Focus on Development and Cleanliness 91.65 करोड़ का बजट पारित, 25 वार्डों में होंगे विकास के काम, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsKharagpur Municipality Budget 2025-26 Passed with Focus on Development and Cleanliness

91.65 करोड़ का बजट पारित, 25 वार्डों में होंगे विकास के काम

हवेली खड़गपुर नगर परिषद की बैठक में 2025-26 का बजट 91 करोड़ 65 लाख रुपये पास किया गया। बजट में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सड़क निर्माण, पेयजल व्यवस्था और स्वच्छता योजनाएं शामिल हैं। जयप्रकाश मार्केट के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 10 April 2025 03:48 AM
share Share
Follow Us on
91.65 करोड़ का बजट पारित, 25 वार्डों में होंगे विकास के काम

हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। हवेली खड़गपुर नगर परिषद की बैठक में बुधवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया गया। मुख्य पार्षद प्रभु शंकर की अध्यक्षता में हुई बैठक में 91 करोड़ 65 लाख रुपये का बजट पास हुआ। यह बजट 32 लाख 65 हजार 515 रुपये के लाभ के साथ पेश किया गया। बैठक में तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी विशाल मोहन, उप मुख्य पार्षद दीपक यादव और सभी वार्ड पार्षद मौजूद रहे। बजट में नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए कई योजनाएं शामिल की गई। नाली, गली और सड़क निर्माण, पेयजल व्यवस्था, जल जीवन हरियाली योजना के तहत कुआं, तालाब, सोख्ता, आहत और पईन निर्माण का प्रावधान किया गया।

-------

ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए सफाई और मशीनरी की व्यवस्था पर दिया गया विशेष जोर:

बैठक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए सफाई और मशीनरी की व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया। इसके लिये खरीदारी पर चर्चा की गई। ड्रेनेज और सीवरेज कार्य, सामुदायिक शौचालय, वेंडिंग जोन, सब्जी और मछली बाजार निर्माण भी बजट में शामिल किया गया है। घाट निर्माण, प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे, सामुदायिक भवन, बिजली बिल भुगतान, सबके लिए आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, वेतन, मजदूरी, पार्षद भत्ता, मानदेय और पेंशन का भी प्रावधान किया गया।

--------

बजट में 72 योजनाएं प्रशासनिक स्तर पर की गई तय:

बैठक में हाई मास्क लाइट की मरम्मत, वाहन खरीद, डीजल-पेट्रोल, पार्क निर्माण, नगर भवन का जीर्णोद्धार, आपदा राहत कोष, नगर क्षेत्र का सौंदर्यीकरण और सुरक्षा, सड़क,नाली,भवन की मरम्मत, दुकानों का जीर्णोद्धार, खेलकूद, पुस्तकालय, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सड़क की सामान्य बैठक और विविध व्यय के लिए भी राशि तय की गई। कुल मिलाकर बजट में 72 योजनाएं प्रशासनिक स्तर पर तय की गई। नगर परिषद क्षेत्र में 25 स्थानों पर प्याऊ निर्माण का प्रस्ताव रखा गया।

------

जयप्रकाश मार्केट के जीर्णोद्धार और किराया शुल्क बढ़ाने पर हुई चर्चा:

जयप्रकाश मार्केट के जीर्णोद्धार और किराया शुल्क बढ़ाने पर चर्चा हुई। होल्डिंग टैक्स के लिए निविदा प्रकाशित करने, अतिक्रमण हटाने और बस स्टैंड के पास शौचालय के बंदोबस्ती पर भी विचार किया गया। मुख्य पार्षद प्रभु शंकर ने बताया कि यह बजट नगर के 25 वार्डों के लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। उन्होंने सभी वार्ड पार्षदों को नए वित्तीय वर्ष में विकास कार्य कराए जाने में सहयोग की अपील की। वार्ड पार्षद विपिन खिरहरी ने अपने वार्ड की समस्याएं रखीं। उन्होंने बताया कि मध्य विद्यालय ग्वाला टोली को राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में शिफ्ट करने से बच्चों को परेशानी हो रही है। कई वार्डों में आंगनबाड़ी केंद्र के भवन जर्जर हैं, इस पर भी चर्चा हुई।

------

बैठक में ये लोग रहे मौजूद:

बैठक में नगर प्रबंधक प्रिय रंजन, स्वच्छता पदाधिकारी मनीष कुमार, शिव कुमार, वार्ड पार्षद विपिन खिरहरी, विक्की रॉय, श्यामसुंदर दास, सरिता केशरी, पूजा देवी, नीलम कुमारी, पप्पू पासवान, तस्लीमुद्दीन, अनुवेश कुमार, बमबम मंडल, उत्तम कुमार सहित कई पार्षद और नगर परिषद के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।