हीटवेव से वेंडर्स के स्वास्थ्य और आजीविका पर गहरा असर
Mirzapur News - मिर्जापुर में स्ट्रीट वेंडर्स के प्रतिनिधि मंडल ने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बढ़ती गर्मी और जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों की समस्याएं उठाई गईं। वेंडर्स की स्वास्थ्य और आजीविका पर गंभीर...

मिर्जापुर, संवाददाता। नेशनल हॉकर फेडरेशन के बैनर तले स्ट्रीट वेंडर्स के प्रतिनिधि मंडल ने अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) सत्य प्रकाश सिंह को भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें बढ़ती गर्मी (हीटवेव) और जलवायु परिवर्तन के कारण स्ट्रीट वेंडर्स पर पड़ रहे दुष्प्रभावों के असर को लेकर समस्याएं शामिल रहीं। ऑल इंडिया वूमेन हॉकर फेडरेशन की राष्ट्रीय उप सचिव स्मृति गुप्ता ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते फुटपाथ पर कार्य करने वाले वेंडर्स के स्वास्थ्य और आजीविका दोनों पर गहरा असर पड़ रहा है। खुले आसमान के नीचे कार्य करने वाले वेंडर्स को लू, थकावट, डिहाइड्रेशन, सामान खराब होना व ग्राहकों की कमी जैसे संकटों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे उनका जीवन अत्यंत कठिन हो गया है। मांग किया कि स्ट्रीट वेंडर्स के लिए हीट एक्शन प्लान की घोषणा की जाय, वेंडिंग जोन में छांव, पेयजल व प्राथमिक चिकित्सा की स्थायी व्यवस्था हो, हीट रिलीफ किट (ओआरएस, टोपी, तौलिया आदि) का वितरण हो, एनडीएमए एवं राज्य आपदा प्रबंधन नीतियों में स्ट्रीट वेंडर्स को शामिल किया जाय एवं स्थायी छायायुक्त वेंडिंग ज़ोन का निर्माण किया जाए आदि मांग शामिल रहीं। राष्ट्रीय सचिव हॉकर फेडरेशन मनीष सिंह ने कहा कि हीटवेव केवल मौसम की मार नहीं, बल्कि यह एक सामाजिक आपदा है, जिसका सबसे अधिक असर शहरी गरीबों विशेषकर वेंडर्स पर पड़ता है। सरकार को इसके प्रति गंभीर होकर त्वरित कदम उठाने चाहिए। इस दौरान धीरज पाण्डेय अध्यक्ष, विंध्य हॉकर यूनियन, सभ्यता मिश्रा, धनंजय सिंह, किरण आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।