पर्वतपुर कोल ब्लॉक में जे एल के एम एवं रैयत का धरना
पर्वतपुर कोल ब्लॉक में जे एल के एम एवं रैयत का धरना,53 वें दिन जारी पर्वतपुर कोल ब्लॉक में जे एल के एम एवं रैयत का धरना,53 वें दिन जारी पर्वतपुर कोल ब

पर्वतपुर कोल ब्लॉक में जेएलकेएम की ओर से 53 दिनों से धरना पर बैठे रैयत व मजदूर ने बुधवार को उग्र आन्दोलन करने की घोषणा की है। रैयत मजदूरों ने चेतावनी लहजे में बताया कि प्रबंधन अगर अगले 24 घंटे में उनकी मांगो पर पहल नहीं करती है तो आंदोलन का स्वरुप उग्र करते हुए गेट जाम किया जाएगा । आंदोलनकारी ने कहा कि वे लोग पुस्तैनी जमीन देकर भी नियोजन से वंचित हैं । उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है परंतु कोई सुध लेने वाला नहीं है । कहा कि प्रबंधन अपना काम आउटसोर्सिंग कम्पनी से करवा रही है । उस आउटसोर्सिंग कम्पनी में भी उन्हें काम नहीं मिल रहा है । कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय कुमार महतो ने किया । मौके पर हीरालाल महतो, अकलू महतो, मनसु राय, मनोज रजवार, श्रवण कुमार माजी, जलेश्वर महतो, धीरेन महतो, नंदलाल महतो समेत अन्य थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।