समस्याओं को लेकर शिक्षक संघ ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन
Fatehpur News - समस्याओं को लेकर शिक्षक संघ ने बीएसए को सौंपा ज्ञापनसमस्याओं को लेकर शिक्षक संघ ने बीएसए को सौंपा ज्ञापनसमस्याओं को लेकर शिक्षक संघ ने बीएसए को सौंपा

फतेहपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई भिटौरा ने बीएसए को ज्ञापन देकर शिक्षकों की प्रमुख समस्याओं के निस्तारण की मांग की गई। भिटौरा प्राशिसं ब्लाक के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौहान ने बताया कि सैकड़ों शिक्षकों के चयन वेतनमान की प्रक्रिया लंबित पत्रावली का शीघ्र निस्तारण। भीषण गर्मी के कारण बच्चों और शिक्षकों को अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जिससे शैक्षणिक अवधि को कम करते हुए छात्र हित में विद्यालय का समय परिवर्तन किया जाये। लोकसभा चुनाव 2024 में कुछ शिक्षकों का अवरुद्ध वेतन बहाल एवं कई शिक्षकों के अवशेष वेतन भुगतान आदेश निर्गत करने सहित अन्य समस्याओं को लेकर संघ के पदाधिकारियों ने बीएसए से विस्तृत वार्ता करते हुए विभिन्न मांगों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने की मांग। बीएसए भारती त्रिपाठी ने जल्द ही उक्त समस्याओं का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान खजुआ अध्यक्ष बलराम सिंह, हसवां अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, मंत्री शैलेंद्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष गुरुलाल मौर्य आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।