SDM Conducts Raid at Turtle Sanctuary Illegal Sand Mining Activities Disrupted कछुआ सेंचुरी एरिया में एसडीएम ने मारा छापा,खाली हाथ लौटे, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsSDM Conducts Raid at Turtle Sanctuary Illegal Sand Mining Activities Disrupted

कछुआ सेंचुरी एरिया में एसडीएम ने मारा छापा,खाली हाथ लौटे

Mirzapur News - गोगांव गांव के कछुआ सेंचुरी एरिया में एसडीएम गुलाब चंद्र ने छापेमारी की। जानकारी लगने पर नाविक भाग गए, जिससे कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई। घाटों पर गहरे गढ्ढे देखकर एसडीएम ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 10 April 2025 03:38 AM
share Share
Follow Us on
कछुआ सेंचुरी एरिया में एसडीएम ने मारा छापा,खाली हाथ लौटे

जिगना,हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के गोगांव गांव में गंगा की तराई के कुछुआ सेंचुरी एरिया में बुधवार को तीन बजे दिन में एसडीएम सदर गुलाब चंद्र ने दल-बल के साथ छापेमारी की। इसके पहले ही भनक लग जाने पर कछुआ सेंक्चुअरी में सन्नाटा छा गया। वन एवं वन्य जीव सुरक्षा माह के दूसरे दिन कार्यवाई के नाम पर अधिकारियों को उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा। घाटों पर कदम दर कदम बालू के गहरे गढ्ढे देखकर एसडीएम सदर ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि छापेमारी से पहले ही नाविक भाग निकले। फिलहाल मौके पर कोई भी पकड़ में नहीं आया। वन विभाग के अधिकारियों को विशेष चौकसी बरतने और नाविकों व खनन माफियाओं को चिन्हित कर उनकी गतिविधियों की रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया। वहीं गंगा वारियर्स ने बताया कि रात दस बजे से चार बजे भोर तक कछुआ सेंक्चुअरी में बालू के खनन व परिवहन की अफरातफरी मची रहती है। दिन के उजाले में ढाई से तीन दर्जन नौकाओं से घाटों पर बालू डंप करने में नाविक जुटे रहते हैं। इस दौरान खान अधिकारी जितेंद्र सिंह, थाना प्रभारी अभय सिंह आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।