New Ambulance Launched at Behat Community Health Center to Enhance Emergency Services सीएचसी बेहट को मिली नई एंबुलेंस , Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsNew Ambulance Launched at Behat Community Health Center to Enhance Emergency Services

सीएचसी बेहट को मिली नई एंबुलेंस 

Saharanpur News - बेहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एक नई एंबुलेंस मिली है, जिसका उद्घाटन चेयरमैन अब्दुल रहमान ने किया। यह एंबुलेंस आकस्मिक मरीजों को जल्दी अस्पताल पहुंचाने के लिए है। सभी ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 10 April 2025 03:39 AM
share Share
Follow Us on
सीएचसी बेहट को मिली नई एंबुलेंस 

बेहट स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और आकस्मिक मरीजों को अविलंब अस्पताल तक पहुंचाने के उद्देश्य से बेहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एक और नई एंबुलेंस मिली है, एंबुलेंस को चेयरमैन अब्दुल रहमान ने फीता काटकर रवाना किया।

बता दे कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए बेहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भी एक नई एंबुलेंस दी गई है। बुधवार को सीएचसी बेहट में चेयरमैन अब्दुल रहमान व चिकित्साधिकारी बिजेंद्र कुमार तथा जिला प्रभारी सुधांशु सक्सेना व प्रोग्राम मैनेजर जयविंद्र सिंह ने एंबुलेंस का फीता काटकर और नारियल तोड़कर रवाना किया। इस दौरान सभी ने सरकार का धन्यवाद किया। डॉक्टर भावना, एंबुलेंस अधिकारी संजय कुमार, पायलट मोहम्मद साजिद, अमरजीत, अमित, अक्षय मलिक, सोनू कुमार, नानक चंद, उमेश कुमार, राजकुमार, पंकज, अजय कुमार, गौरव कुमार, चंद्रपाल, प्रमोद, धर्मेंद्र यादव, संजय प्रधान, मोहित, विनोद कुमार गुप्ता, सुनील सैनी, डॉ राजेश सोनी, डॉक्टर फैसल खान, स्टाफ नर्स मीनाक्षी, सबलेश आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।