सीएचसी बेहट को मिली नई एंबुलेंस
Saharanpur News - बेहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एक नई एंबुलेंस मिली है, जिसका उद्घाटन चेयरमैन अब्दुल रहमान ने किया। यह एंबुलेंस आकस्मिक मरीजों को जल्दी अस्पताल पहुंचाने के लिए है। सभी ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर...

बेहट स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और आकस्मिक मरीजों को अविलंब अस्पताल तक पहुंचाने के उद्देश्य से बेहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एक और नई एंबुलेंस मिली है, एंबुलेंस को चेयरमैन अब्दुल रहमान ने फीता काटकर रवाना किया।
बता दे कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए बेहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भी एक नई एंबुलेंस दी गई है। बुधवार को सीएचसी बेहट में चेयरमैन अब्दुल रहमान व चिकित्साधिकारी बिजेंद्र कुमार तथा जिला प्रभारी सुधांशु सक्सेना व प्रोग्राम मैनेजर जयविंद्र सिंह ने एंबुलेंस का फीता काटकर और नारियल तोड़कर रवाना किया। इस दौरान सभी ने सरकार का धन्यवाद किया। डॉक्टर भावना, एंबुलेंस अधिकारी संजय कुमार, पायलट मोहम्मद साजिद, अमरजीत, अमित, अक्षय मलिक, सोनू कुमार, नानक चंद, उमेश कुमार, राजकुमार, पंकज, अजय कुमार, गौरव कुमार, चंद्रपाल, प्रमोद, धर्मेंद्र यादव, संजय प्रधान, मोहित, विनोद कुमार गुप्ता, सुनील सैनी, डॉ राजेश सोनी, डॉक्टर फैसल खान, स्टाफ नर्स मीनाक्षी, सबलेश आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।