जिला पंचायत ने शुरू कराया मार्ग का काम
Fatehpur News - जिला पंचायत ने शुरू कराया मार्ग का कामजिला पंचायत ने शुरू कराया मार्ग का कामजिला पंचायत ने शुरू कराया मार्ग का कामजिला पंचायत ने शुरू कराया मार्ग का क

बहुआ। क्षेत्र के एक दर्जन गांव के ग्रामीणों को आजादी के बाद पक्के मार्ग की सौगात मिलने की उम्मींदे एक बार फिर से जाग चुकी हैं। दरअसल काम के करीब दो माह से अधूरा पड़े होने के कारण ग्रामीणों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों को होने वाली समस्याओं को देखते हुए आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान ने खबर का प्रकाशन किया था। जिसके बाद जिला पंचायत ने रुके काम को पुन: शुरू करवा दिया। जिससे ग्रामीणों में खुशी दिखाई दे रही है। क्षेत्र के सिधांव से चक पैगम्बरपुर तक जाने वाले सम्पर्क मार्ग के पक्के होने का ग्रामीणों को आजादी के बाद से ही इंतजार था। जिस पर करीब आठ माह पूर्व विधायक निधि से एक किमी सीसी मार्ग का निर्माण तो करा दिया गया।
लेकिन जिला पंचायत से होने वाले मार्ग निर्माण के काम में ठेकेदार ने काम तो शुरू कराया। लेकिन महज गिट्टी डालकर काम बंद कर दिया गया। मार्ग पर पड़ी गिट्टियों से होने वाले आवागमन के कारण आए दिन ग्रामीण चुटहिल हो रहे थे। जिससे ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त था। इसके बावजूद काम को शुरू नहीं कराया जा रहा था। लेकिन खबर के प्रकाशन के बाद काम को शुरू करा दिया गया।
जिस पर ग्रामीणों में खुशी दिखाई दे रही है। जिला पंचायत के एएमए ज्ञानधन सिंह ने चल रहे काम की गुणवत्ता परखने के लिए बुधवार को मौके पर निरीक्षण कर सम्बंधित ठेकेदार को मानक के अनुरूप काम कराए जाने की हिदायत दी। उन्होंने बताया कि महाकुंभ के दौरान खनिज वाहनों का आवागमन न होने के कारण काम में लेटलतीफी हुई है। जल्द ही काम को पूरा करवा लिया जाएगा जिससे ग्रामीणों को होने वाली परेशानियों से निजात मिल सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।