Worker Dies After Tree Falls During Logging Operation in Behat खेत में काम  कर रहे मजदूर पर गिरा पेड़, मौत, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsWorker Dies After Tree Falls During Logging Operation in Behat

खेत में काम  कर रहे मजदूर पर गिरा पेड़, मौत

Saharanpur News - बेहट में एक मजदूर की पेड़ गिरने से मौत हो गई। यह हादसा बुधवार सुबह हुआ जब 55 वर्षीय शकील पेड़ काट रहा था। पेड़ गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 10 April 2025 03:38 AM
share Share
Follow Us on
खेत में काम  कर रहे मजदूर पर गिरा पेड़, मौत

बेहट खेत से पेड़ों का कटान कर रहे एक मजदूर के ऊपर पेड़ गिरने से उसकी मौत हो गई। हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है।

हादसा बुधवार सुबह करीब 10 बजे का है। कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव नादराना निवासी 55 वर्षीय शकील पुत्र बूंदू कादरपुर निवासी ठेकेदार के साथ पेड़ कटान का काम करता है। बुधवार को शकील अन्य मजदूरों के साथ गांव कादरपुर के पास ही जमशेद पुत्र बरकत के खेत में खड़े पॉपुलर के पेड़ कटवा रहा था। इसी दौरान पेड़ काटते समय एक पेड़ अचानक उसके ऊपर गिर गया, जिससे वह पेड़ के नीचे दबकर लहूलुहान हो गया। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने उसके ऊपर से पेड़ हटाया और उसे घायल अवस्था में बेहट सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मजदूर की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी सीएचसी पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली। लेकिन परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया और शव को अपने साथ गांव ले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।