Arrest Warrant Issued for Fugitive Murder and Kidnapping Accused in Chandam आनंदपुर पुलिस ने हत्या व अपहरण के फरार आरोपियों के घर पर चस्पाया इश्तेहार, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsArrest Warrant Issued for Fugitive Murder and Kidnapping Accused in Chandam

आनंदपुर पुलिस ने हत्या व अपहरण के फरार आरोपियों के घर पर चस्पाया इश्तेहार

चान्दन (बांका)। निज प्रतिनिधिचान्दन (बांका)। निज प्रतिनिधि आनंदपुर थाना क्षेत्र में हत्या और अपहरण के एक पुराने मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाThu, 10 April 2025 06:08 AM
share Share
Follow Us on
आनंदपुर पुलिस ने हत्या व अपहरण के फरार आरोपियों के घर पर चस्पाया इश्तेहार

चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। आनंदपुर थाना क्षेत्र में हत्या और अपहरण के एक पुराने मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में बुधवार को न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार अपर थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने उनके घर पर चस्पा किया। यह मामला चांदन (आनंदपुर) थाना कांड संख्या-75/18, दिनांक-29/05/2018 से जुड़ा है, जिसमें भारतीय दंड विधान की धारा 365/302/201/34 के तहत प्राथमिकी दर्ज है। यह मामला सूइया थाना कांड संख्या-37/18, दिनांक-30/05/2018, धारा 302/201 भा.दं.वि. के तहत आनंदपुर थाना में दर्ज किया गया है।पुलिस द्वारा जिन फरार अभियुक्तों के विरुद्ध यह कार्रवाई की गई है, उनमें लक्ष्मी यादव, पिता रेवल यादव, निवासी गौरा, फिरदोश अंसारी एवं अफरोज अंसारी, दोनों पिता - समसुद्दीन अंसारी, निवासी - गौरा मंझलीडीह शामिल हैं। तीनों आरोपी आनंदपुर थाना अंतर्गत बांका जिला के निवासी हैं। पुलिस ने इन सभी के घरों पर विधिवत इश्तेहार तामिला कर दिया है।आनंदपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। यदि वे निर्धारित अवधि में न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होते हैं तो उनके विरुद्ध कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।