Former Minister Ramnarayan Mandal Addresses Water Issues in Punjwara विधायक ने क्षेत्र में खराब पड़े चापाकलों को दुरुस्त करने का दिया निर्देश, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsFormer Minister Ramnarayan Mandal Addresses Water Issues in Punjwara

विधायक ने क्षेत्र में खराब पड़े चापाकलों को दुरुस्त करने का दिया निर्देश

पंजवारा (बांका),निज प्रतिनिधिपंजवारा (बांका),निज प्रतिनिधि पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल बुधवार दोपहर बाद को पंजवारा पहुंचे।जहां

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाThu, 10 April 2025 06:08 AM
share Share
Follow Us on
विधायक ने क्षेत्र में खराब पड़े चापाकलों को दुरुस्त करने का दिया निर्देश

पंजवारा (बांका),निज प्रतिनिधि। पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल बुधवार दोपहर बाद को पंजवारा पहुंचे।जहां उन्होंने बाजारवासियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से मुकालात कर उनका हालचाल जाना।इस दौरान ग्रामीणों ने पेयजल से संबंधित समस्याओं को उनके सामने रखा।पंजवारा मुखिया भोला पासवान सहित उपस्थित पंजवारा एवं लौढिया खुर्द पंचायत के कार्यकर्ताओं ने अपने गांव टोले में खराब चापाकलों के बारे में जानकारी दी।मौके पर उपस्थित पीएचईडी विभाग के जेई ऋषिकेश कुमार को विधायक श्री मंडल ने अतिशीघ्र क्षेत्र में खराब पड़े चापाकल को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया।वहीं ग्रामीणों के मांग पर पंजवारा विधानचक टोले में एक नया चापाकल लगवाने का निर्देश दिया।इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री सुभाष साह,मंडल अध्यक्ष अविनाश सिंह ,भाजपा नेता शंकर चौधरी,रासमोहन ठाकुर,आशीष सिंह,ललित किशोर सिंह,अमरकांत जायसवाल,अमित साह,आनंद शंकर झा,दीपक मंडल, राजेश झा,विजय भगत ,श्यामसुंदर पंडित सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।