जिन लाभुकों ने आवास की पहली एवं दूसरी किस्त ले ली है उन्हें तीसरी किस्त भेजें
डीएम ने अमरपुर प्रखंड कार्यालय एवं अस्पताल का किया निरीक्षण डीएम ने अमरपुर प्रखंड कार्यालय एवं अस्पताल का किया निरीक्षण अमरपुर (बांका), निज संवाददाता

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। बांका के डीएम अंशुल कुमार ने बुधवार को अमरपुर प्रखंड कार्यालय समेत अन्य कार्यालय तथा रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया। मिल्क पार्लर के उद्घाटन के बाद वह रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे, वहां रोशनी की कमी देख उन्होंने रजिस्ट्रार को लाइट लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रतीक्षालय एवं शौचालय के संबंध में भी जानकारी ली। कार्यालय परिसर में गंदगी देख डीएम ने इसे तुरंत साफ कराने का निर्देश दिया। इसके बाद वह सर्वे कार्यालय पहुंचे जहां जगह कम होने की वजह से अमीन को मनरेगा भवन में बैठ कर काम करने का निर्देश दिया। मनरेगा कार्यालय में पहुंचते ही वहां फैली गंदगी को देखते ही डीएम बिफर पड़े तथा मनरेगा पीओ को सफाई कराने का निर्देश दिया। डीएम ने प्रखंड के सभागार में अधिकारियों एवं आवास सहायकों के साथ बैठक की जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना की अद्यतन जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन लाभुकों ने आवास की पहली एवं दूसरी किस्त ले ली है उन्हें तीसरी किस्त भेजने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान प्रोन्नत मध्य विद्यालय डुमरामा उर्दू की करीब एक दर्जन छात्राओं ने डीएम से कहा कि नवम वर्ग में पढ़ाई के लिए सुरिहारी स्कूल काफी दूर है इसलिए उन लोगों को आदर्श बालिका उच्च विद्यालय में नामांकन कराने का आदेश देने का आग्रह किया। डीएम ने बीईओ से इस मामले के समाधान करने का निर्देश दिया। इसके बाद डीएम ने रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, प्रसव कक्ष आदि की जांच की तथा वहां की व्यवस्था देख संतुष्ट हुए। डीएम ने कहा कि इन दिनों चमकी बुखार जापानी इंसेफेलाइटिस बीमारी हो रही है, इसकी तैयारी देखने आए थे। अस्पताल में ओपीडी में मरीजों की संख्या काफी ज्यादा है। मरीजों एवं गर्भवती महिलाओं को घर से एंबुलेंस से कैसे लाया जाए इस संबंध में निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि बिहार महादलित विकास मिशन के माध्यम से महादलित टोलों में विशेष विकास शिविर लगाए जाएंगे। 15 तारीख से महिला संवाद जीविका दीदियों से किया जाएगा तथा नगर क्षेत्र में भी मोहल्ला सभा आयोजित की जाएगी। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ अनीता कुमारी, रेफरल प्रभारी डॉ सुनील कुमार चौधरी, अस्पताल प्रबंधक ऋषि कुमार, बीएचएम यशराज, बीसीएम सोनम भारती, अभिषेक घोष आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।