पश्चिमी सिंहभूम के जराईकेला में दो आईईडी बरामद
पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराईकेला के बाबूडेरा में सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान के दौरान दो आईईडी बम बरामद किए। इन बमों का वजन पांच-पांच किलोग्राम था और इन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। एसपी ने बताया...

चक्रधरपुर, संवाददाता पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराईकेला के बाबूडेरा के पास सर्च अभियान के दौरान बुधवार को सुरक्षाबलों ने दो आइईडी बम बरामद किया। पांच- पांच केजी के इन आईईडी बम को बम निरोध दस्ता ने मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। एसपी आशुतोष शेखर ने यह जानकारी दी है।
एसपी ने कहा कि सारंडा जंगल में छोटानागरा और जराईकेला के सीमावर्ती इलाकों में नक्सली गतिविधि होने की सूचना के बाद चार मार्च से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान बुधवार को जराईकेला थाना क्षेत्र के बाबूडेरा और आसपास के इलाकों में जंगल और पहाड़ी पर सर्च अभियान के दौरान पांच-पांच केजी का आईईडी बम बरामद किया गया है। इस अभियान में चाईबासा जिला पुलिस के आलावा झारखंड जगुआर, कोबरा 203 और 209के आलावा सीआरपीएफ 26, 60, 134, 174, 193, 197 बटालियन के जवान शामिल थे। कुछ दिन पूर्व सीआईएसएफ के एसआई के आईडी विस्फोट में शहीद होने के बाद सर्च अभियान को तेज कर दिया गया है।
बता दें कि सारंडा और कोल्हान जंगल में नक्सलियों के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहार, चंदन लोहार, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा सहित कई नक्सलियों के दस्ते साथ होने की सूचना के बाद लंबे समय से अभियान चलाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।