Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsPolice Arrest Two Wanted Suspects in Attempted Murder Case in Doharighat
हत्या के प्रयास में दो वांछित गिरफ्तार
Mau News - दोहारीघाट में औराडांड़ मादी मोड़ के पास पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित दो अभियुक्त सूरज और प्रवीन को गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्तों पर दोहरीघाट थाने में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने उन्हें न्यायालय...
Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 9 April 2025 03:59 AM

दोहारीघाट। क्षेत्र के औराडांड़ मादी मोड़ के पास से मंगलवार को पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों की पहचान सूरज और प्रवीन निवासी उसरी खुर्द कमहारी के रूप में हुई। दोनों के ऊपर दोहरीघाट थाने में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने दोनों का चालान कर न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक भाष्कर राय, संजीव कुमार सिंह, आदर्श दुबे, अमर बहादुर सिंह, हिमांशु सोनकर, बृजमोहन, संतोष यादव शामिल रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।