कंगना रनौत के घर पर आया ₹1 लाख का बिजली बिल, मनाली वाले घर के बारे में कहा- मैं वहां रहती भी नहीं हूं
- Kangana Ranaut: कंगना रनौत जब एक राजनैतिक इवेंट में पहुंचीं तो उन्होंने मनाली वाले घर के बारे में बताया कि उनके घर पर बिजली का बिल 1 लाख रुपये आया था।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और राजनेता कंगना रनौत ने मंगलवार को एक पॉलिटिकल इवेंट में हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। कंगना रनौत ने कहा कि उनके मनाली वाले घर का बिजली का बिल 1 लाख रुपये आया है, जहां वो रहती भी नहीं हैं। कंगना रनौत के फैंस जहां एक तरफ उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस अपनी राजनैतिक गतिविधियों को लेकर एक्टिव हैं। बीते दिनों संसद में नजर आने के बाद वह हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक पॉलिटिकल इवेंट में पहुंचीं।
कंगना के घर पर आया एक लाख का बिल
कंगना रनौत ने यहां पर हिमाचल प्रदेश की सरकार को लताड़ा और कहा, "इस महीने मेरे मनाली के घर का एक लाख का बिजली का बिल आया, जहां मैं रहती भी नहीं हूं। इतनी दुर्दशा की हुई है। हम पढ़ते हैं और शर्मिंदगी होती है कि ये क्या हो रहा है। पर हमारे पास एक मौका है, आप सब जो मेरे भाई बहन हैं, आप लोग ग्राउंड पर इतना काम करते हैं।" कंगना रनौत ने बताया, "ये हम सबका ही दायित्व है, कि हमें इस देश को, इस प्रदेश को, उन्नति के रास्ते पर चलाना है। मैं तो कहूंगी ये भेड़िए हैं, और हमें हमारे प्रदेश को इनके चंगुल से निकालना है।"
वर्क फ्रंट पर क्या कर रही हैं कंगना रनौत?
पिछले साल के लोकसभा चुनावों में कंगना रनौत ने मंडी सीट से चुनाव लड़ा था, और वह जीत गई थीं। अब वह एक लोकसभा सदस्य हैं और तब से लेकर अभी तक वह कई संसद सत्रों में नजर आ चुकी हैं। कंगना रनौत के बॉलीवुड वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म 'इमरजेंसी' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। अब दर्शकों को उनकी अगली फिल्म का इंतजार है जिसमें वह आर.माधवन के साथ (तनु वेड्स मनु 3) में काम करती नजर आएंगी। फिल्म में वह फिर एक बार तनु के किरदार में नजर आएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।