सड़क किनारे जला रहे नगर पंचायत का कूड़ा
Gonda News - तरबगंज में नगर पंचायत गठन के तीन साल बाद भी कचरा निस्तारण केंद्र अधूरा है। कचरा सड़क पर फेंका जा रहा है और जलाया जा रहा है, जिससे लोग परेशान हैं। एमआरएफ सेंटर के उपकरण न होने से कचरे का उचित निस्तारण...

तरबगंज, संवाददाता। स्थानीय नगर पंचायत गठन को लगभग तीन वर्ष पूरे होने हो हैं किंतु अभी तक कचरा निस्तारण केंद्र पूरा न होने का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। नगर पंचायत का कूड़ा-कचरा रोजाना सड़क किनारे फेंक दिया जाता है। यही नहीं कर्मचारी कचरे में आग भी लगा देते हैं। कचरा जलाने से राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। तरबगंज नगर पंचायत का गठन वर्ष 2022 में हुआ था। 15 वार्डों को मिलाकर बनी नगर पंचायत की आबादी करीब 25 हजार है। नगर पंचायत के सभी वार्डों से सफाई कर्मी सुबह कस्बे का सारा कूड़ा-कचरा इकट्ठा करके डुमरियाडीह मार्ग पर नरायनपुर पुल से पहले सड़क किनारे फेंककर आग लगा देते हैं। यहां कूड़ा दिनभर सुलगता रहता है। इससे एक तरफ लोगों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ विषैले धुएं से वायु प्रदूषण के साथ-साथ सांस सबंधी गंभीर बमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। पुल के आसपास बसी आबादी को कूड़ा जलाने से काफी दिक्कत होती है। कस्बे के हंसराज पांडेय, विशाल पांडेय, रवि सिंह, मुबारक समेत अन्य लोगों ने सड़क किनारे कचरा जलाने पर रोक लगाने की मांग की है।
एमआरएफ सेंटर: बताया जा रहा है कि कूड़ा निस्तारण के लिए मैटीरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ)सेंटर में कचरे को रिसाइकिल करके अलग किया जाता है। इसमें प्लास्टिक, पॉलीथिन, कागज, सब्जी और फल के छिलके, पेड़ पौधों की पत्तियां समेत विभिन्न कचरों को अलग कर पुनर्चक्रण किया जाता है। सब्जी और फल के छिलके से जैविक खाद बनाई जाती है। इस तरह कचरे को पुनः प्रयोग में लाया जाता है। नगर पंचायत की ओर से करनीपुर रोड पर एमआरएफ सेंटर बन चुका है लेकिन यहां उपकरण नहीं लगे है। इसके चलते कूड़े का उचित निस्तारण नहीं हो पा रहा है।
प्लास्टिक व पन्नी युक्त कचरे को जलाने से कार्बन मोनोऑक्साइड निकलती है। यह गैस सांस, त्वचा की बीमारियों के साथ ही छोटे बच्चों के लिए बहुत ही हानिकारक है।
-डॉ. नवनीत गौरव सिंह, सीएचसी अधीक्षक
नगर पंचायत के कूड़ा निस्तारण के लिए करनीपुर रोड पर एमआरएफ सेंटर बन चुका है लेकिन आवश्यक उपकरण अभी तक नहीं लगे हैं। जल्द ही उपकरण लग जाएगा। इसके बाद कचरा निस्तारण में दिक्कत नहीं होगी।
-अमरनाथ राम, ईओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।