Condolences and Outrage Over Terror Attack on Tourists in Pahalgam पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsCondolences and Outrage Over Terror Attack on Tourists in Pahalgam

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि

नेताजी संघर्ष समिति की बैठक में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों के प्रति शोक व्यक्त किया गया। महासचिव आरिफ वारसी ने इसे कायराना हरकत बताया और आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 23 April 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि

नेताजी संघर्ष समिति की कांवली रोड स्थित कार्यालय पर हुई बैठक में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों के प्रति शोक व्यक्त किया गया और भगवान से उनकी आत्मशांति की कामना की गई। इसके साथ आतंकियों के प्रति गहरे गुस्से और नाराजगी को व्यक्त करते हुए हमले की घोर निंदा की गई। समिति के प्रमुख महासचिव आरिफ वारसी ने कहा कि इस हमले से दिल दुखी है, यह कायराना हरकत है, कुछ लोग ऐसी हरकत करके अपनी पीठ थप थपाते हैं, उन्हें यह नहीं पता कि भारत की सेना उन्हें मुंहतोड़ जवाब देना जानती है। उपाध्यक्ष प्रभात डंडरियाल ने कहा कि यह बड़ी दुखदाई घटना है, जम्मू कश्मीर और केंद्र सरकार को इस पर तुरंत एक्शन लेकर आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनका सफाया करना चाहिए। इस मौके पर प्रदीप कुकरेती, विपुल नौटियाल, दानिश नूर, नवनीत गोसाईं, गुलाम मुस्तफा, संदीप गुप्ता, नूर नवाज, जय बिष्ट, रंजीत वर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।