पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि
नेताजी संघर्ष समिति की बैठक में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों के प्रति शोक व्यक्त किया गया। महासचिव आरिफ वारसी ने इसे कायराना हरकत बताया और आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।...

नेताजी संघर्ष समिति की कांवली रोड स्थित कार्यालय पर हुई बैठक में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों के प्रति शोक व्यक्त किया गया और भगवान से उनकी आत्मशांति की कामना की गई। इसके साथ आतंकियों के प्रति गहरे गुस्से और नाराजगी को व्यक्त करते हुए हमले की घोर निंदा की गई। समिति के प्रमुख महासचिव आरिफ वारसी ने कहा कि इस हमले से दिल दुखी है, यह कायराना हरकत है, कुछ लोग ऐसी हरकत करके अपनी पीठ थप थपाते हैं, उन्हें यह नहीं पता कि भारत की सेना उन्हें मुंहतोड़ जवाब देना जानती है। उपाध्यक्ष प्रभात डंडरियाल ने कहा कि यह बड़ी दुखदाई घटना है, जम्मू कश्मीर और केंद्र सरकार को इस पर तुरंत एक्शन लेकर आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनका सफाया करना चाहिए। इस मौके पर प्रदीप कुकरेती, विपुल नौटियाल, दानिश नूर, नवनीत गोसाईं, गुलाम मुस्तफा, संदीप गुप्ता, नूर नवाज, जय बिष्ट, रंजीत वर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।