E-Rickshaw Drivers Demand Action Against Seizure Amid Economic Crisis ई-रिक्शा जब्त करने पर लगे रोक, पंजीकरण को दिया जाए समय, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsE-Rickshaw Drivers Demand Action Against Seizure Amid Economic Crisis

ई-रिक्शा जब्त करने पर लगे रोक, पंजीकरण को दिया जाए समय

Agra News - ई-रिक्शा चालकों ने समाजसेवी अब्दुल हफीज गांधी के साथ मिलकर कलक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। चालकों ने ई-रिक्शा की जब्ती पर रोक लगाने और पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करने के लिए समय की...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 8 April 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
ई-रिक्शा जब्त करने पर लगे रोक, पंजीकरण को दिया जाए समय

एआरटीओ और यातायात प्रभारी द्वारा की जा रही ई-रिक्शों के विरुद्ध कार्रवाई को रुकवाने की मांग लगातार तेज होने लगी है। व्यापार मंडल के बाद अब मंगलवार को समाजसेवी अब्दुल हफीज गांधी के साथ ई-रिक्शा चालकों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा है। मंगलवार को जनपद के दर्जनभर से अधिक ई-रिक्शा चालक समाज सेवी अब्दुल हफीज गांधी के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने एडीएम राकेश कुमार पटेल को अपनी समस्या बताई और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में बताया कि ई-रिक्शा गरीब वर्ग के लोगों के लिए रोज़गार का साधन है।

70-80 हजार रुपये की किश्तों में रिक्शा चला रहे हैं। अचानक रिक्शा जब्त कर लेने से चालकों के सामने आर्थिक संकट आ जाएगा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि अपंजीकृत ई-रिक्शा की जब्ती पर रोक लगाई जाए, चालकों को 1-2 वर्ष की समयावधि दी जाए, जिससे वह पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर सकें। एक विशेष योजना के तहत पहले से चल रहे ई-रिक्शा को ही पंजीकृत करने की सुविधा दी जाए। आर्थिक रूप से कमजोर चालकों के लिए सब्सिडी एवं आसान ऋण योजना लागू की जाए। ज्ञापन देने वालों में मोहम्मद कासिम, योगेंद्र सिंहख् मोहम्मद्दीन समेत अन्य ई-रिक्शा चालक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।