गौशाला के लिए प्रधान हर हाल में हरे चारे की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं: एसडीएम
Moradabad News - कुंदरकी ब्लाक में गौशालाओं के लिए भूसा और हरा चारा इकट्ठा करने के लिए प्रधान, सचिव और लेखपालों की बैठक हुई। एसडीएम विनय कुमार सिंह ने निर्देश दिए कि गौशालाओं तक हरा चारा पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।...

गौशालाओं के लिए भूसा संकलन और हरा चारा इकट्ठा करने के लिए कुंदरकी ब्लाक के प्रधान,सचिव व लेखपालों की बैठक का आयोजन हुआ। एसडीएम विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई बैठक में प्रधानों से हर हाल में गौशालाओं पर हरा चारा पहुंचवाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाने को लेकर निर्देश दिए गए। मंगलवार को तहसील सभागार में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में बीडीओ कुंदरकी, तहसीलदार कुंदरकी आदि सहित अनेकों अधिकारियों ने हिस्सा लिया। एसडीएम विनय कुमार सिंह ने सभी को निर्देशित करके कहा कि अपने क्षेत्र में किसानों और क्षेत्रीय लोगों से समन्वय बनाएं ताकि गौशालाओं के लिए भूसा संकलन हो सके। इसके अलावा गांव की सरकारी जमीन पर हरा चारा बोने के निर्देश दिए। हरे चारे की उपलब्धता गौशाला तक पहुंचने को लेकर ग्राम प्रधानों को भी कहा गया। इसके साथ ही 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाने को लेकर रूपरेखा बनाई गई। एसडीम विनय कुमार सिंह ने प्रधानों से फार्मर रजिस्ट्री फैमिली आईडी में सहयोग के लिए आग्रह भी किया। इस मौके पर एसडीएम विनय कुमार सिंह ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप गौशाला में चारे की कमी ना हो पाए। इसको लेकर क्षेत्रीय लोगों से भी गौशाला में सहयोग की अपील की गई है। वहीं गौशाला में भीषण गर्मी में पानी और छांव की व्यवस्था करने को भी निर्देशित किया गया है। वहीं स्थानीय लेखपालों के अलावा सचिवों को भी निर्देशित किया गया है कि वह समय-समय पर गौशालाओं का निरीक्षण करते रहें और हरे चारे की पर्याप्त बनाए रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।