Political Parties Asked for Voter List to Correct Mistaken Booth Registrations Ahead of Elections गलत बूथ में दर्ज नामों की पहचान को लेकर राजनीतिक दलों से मांगी सूची, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsPolitical Parties Asked for Voter List to Correct Mistaken Booth Registrations Ahead of Elections

गलत बूथ में दर्ज नामों की पहचान को लेकर राजनीतिक दलों से मांगी सूची

गलत बूथ में दर्ज नामों की पहचान को लेकर राजनीतिक दलों से मांगी सूचीगलत बूथ में दर्ज नामों की पहचान को लेकर राजनीतिक दलों से मांगी सूचीगलत बूथ में दर्ज नामों की पहचान को लेकर राजनीतिक दलों से मांगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 8 April 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
गलत बूथ में दर्ज नामों की पहचान को लेकर राजनीतिक दलों से मांगी सूची

गलत बूथ में दर्ज नामों की पहचान को लेकर राजनीतिक दलों से मांगी सूची फोटो: थरथरी बैठक: थरथरी के पुरानी अस्पताल भवन में बैठक करतीं बीडीओ गौरी कुमारी और अन्य लोग। थरथरी, निज संवाददाता। प्रखंड के पुरानी अस्पताल भवन में मंगलवार को बीडीओ गौरी कुमारी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक अहम बैठक की। इसमें राजनीतिक दलों के अध्यक्षों और बीएलओ ने हिस्सा लिया। बीडीओ ने कहा कि अभी मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और सुधार की प्रक्रिया चल रही है। सभी से अपील की गई है कि वे लोगों को जागरूक करें ताकि मतदाता सूची में जरूरी बदलाव किए जा सकें। कुछ मतदाताओं का नाम गलत बूथ में चला गया है। ऐसे मतदाताओं की पहचान के लिए राजनीतिक दलों से सूची मांगी गई है, जिससे उनके नाम सही बूथ में जोड़े जा सकें। मौके पर राजकुमार प्रसाद, बुंदेला यादव, अमरजीत कुमार, दिनेश प्रसाद, अखिलेश प्रसाद, विमलेश ठाकुर, अजय कुमार, रामप्रवेश पासवान, दयानंद कुमार, उदल कुमार, मोती पासवान आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।