बूढ़ी गंडक नदी में डूबा किशोर का शव दूसरे दिन हुआ बरामद
उजियारपुर के डिहुली गांव में हरिओम उर्फ आयुष आचार्य की शादी में शामिल होने आए किशोर का शव बूढ़ी गंडक नदी में डूबने के बाद मिला। इस घटना ने शादी के माहौल को गम में बदल दिया। आयुष दिल्ली में पढ़ाई कर रहा...

उजियारपुर। अंगारघाट के डिहुली गांव में बूढ़ी गंडक नदी में डूबे किशोर हरिओम उर्फ आयुष आचार्य का शव दूसरे दिन यानी सोमवार को एसडीआरएफ टीम की तलाश में बरामद हुआ। शव घर आते ही एक बार फिर से चीख चीत्कार शुरू हो गया। इस बीच अंगारघाट थाना के एसआई रविशंकर पाण्डेय व एएसआई बिरेश्वर सिंह मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। दूसरी ओर हादसा से आहत नई नवेली दुल्हन मीनाक्षी कुमारी (हरिओम का मामी) अचानक अचेत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने जांचोपरांत तबियत स्थिर बताया। जानकारी के अनुसार नदी में डूबने से मृत हरिओम दिल्ली में रहकर इंटरमिडियट में पढ़ाई करता था। वह मामा की शादी में शामिल होने दिल्ली से आया था। इसी बीच नियति ने हंसता हुआ परिवार के ऊपर गम का पहाड़ गिरा दिया। विदित हो कि डिहुली गांव के संजय मिश्र उर्फ लोहा सिंह के यहां शादी में शामिल होने आया दरभंगा जिला के बिरौल थानान्तर्गत बैक बलिया निवासी झूलन आचार्य का पुत्र हरिओम उर्फ आयुष आचार्य की मौत रविबार को बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने दौरान डूबकर हो गई।
शादी की डोली की जगह अर्थी निकला, मचा कोहराम: अंगारघाट थाना के डिहुली गाव में सोमवार को उस वक्त कोहराम मच गया। जब एक घर से शादी की डोली निकलने की जगह एक किशोर का अर्थी निकला। बताते चले कि विगत शुक्रवार को अंगारघाट थाने के डिहुली निवासी संजय कुमार मिश्र उर्फ लोहा सिंह के पुत्री मीनाक्षी की शादी रोसड़ा के रहिया गांव के हरिओम से वैदिक रीति रिवाज में संपन्न हुआ। शादी के बाद परिजनों ने लड़की की विदाई चौठारी (शादी के चार दिन उपरांत) बाद सोमवार को होनी थी। इसी बीच रविबार को दूल्हा का भांजा अन्य परिजनों के साथ डिहुली स्थित बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान गहरे पानी मे चले जाने से डूब गया। इसके बाद काफी मशक्कत से एसडीआरएफ की टीम दुसरे दिन शव को नदी से ढूंढने में सफलता पाया। इसके बाद मौके पर जुटी भीड़ के जुबान से आवाज निकल रही थी कि नियति को कन्या की डोली की जगह उसके भांजा का अर्थी निकलना ही मंजूर था। घटना के बाद शादी के घर में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।